Page Loader
क्वालकॉम स्रैनपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 प्रोसेसर लॉन्च, 200 मेगापिक्सल को करता है सपोर्ट
क्वॉलकॉम ने स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 प्रोसेसर लॉन्च किया है

क्वालकॉम स्रैनपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 प्रोसेसर लॉन्च, 200 मेगापिक्सल को करता है सपोर्ट

लेखन रजनीश
Mar 17, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन सहित अन्य डिवाइसेज के लिए प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने शुक्रवार को स्रनैपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 को लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है और यह स्नैपड्रैगन 7-सीरीज का ये पहला एडिशन है। इस नए चिपसेट को लेकर दावा किया गया है कि इसकी परफॉर्मेंस इसके पिछले मॉडल के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक बेहतर है। ये 13 प्रतिशत कम पावर भी लेता है और AI गेमिंग और तस्वीरों को भी बेहतर बनाता है।

सेंसर

इस महीने के अंत तक स्मार्टफोन में आने लगेगा प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 चिपसेट 18-बिट ट्रिपल इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) से लैस है। यह कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो खींचने में सक्षम है। इमेज सिग्नल प्रोसेसर 30 फोटो खींचकर उन्हें आपस में मिलाकर एक ब्राइट और क्लियर फोटो देता है। ये प्रोसेसर 200 मेगापिक्सल तक के सेंसर को सपोर्ट करता है। क्वालकॉम का कहना है कि इस महीने के अंत तक लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के साथ ये चिपसेट मिलने लगेगा।

परफॉर्मेंस

AI परफॉर्मेंस में भी सुधार

क्वॉलकॉम का स्रैनपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 चिपसेट 2.91 GHz तक की अधिकतम क्लॉक स्पीड देता है। कंपनी का कहना है कि CPU परफॉर्मेंस में यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक बेहतर है और GPU परफॉर्मेंस में दोगुना सुधार देखा गया है। यह प्रोसेसर 1ंX3X4 आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें 1 प्राइम कोर, 3 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिसिएंशी कोर हैं। स्रनैपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 में AI परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया गया है।

अपकमिंग लॉन्च

इस महीने आने लॉन्च होंगे नए चिपसेट वाले फोन

स्रैनपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 में हाई क्वालिटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए स्रैनपड्रैगन साउंड के साथ क्वॉलकॉम aptX लॉसलेस कोडेक दिया गया है। नए प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन X62 5G मॉडेम-RF सिस्टम दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 7-सीरीज में पहली बार 4G और 5G नेटवर्क के लिए डुअल-सिम डुअल एक्टिव (DSDA) सपोर्ट देता है। क्वॉलकाम ने खुलासा किया है कि रेडमी और रियलमी सहित कुछ अन्य स्मार्टफोन निर्माता इस महीने से उसके नए चिपसेट पर चलने वाले फोन लॉन्च करेंगे।

स्पीड

वाई-फाई स्पीड बढ़ी

स्रैनपड्रैगन 7+ जनरेशन 2 प्रोसेसर में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 के लिए क्वॉलकॉम फास्टकनेक्ट 6900 मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम है। फास्टकनेक्ट 6900 मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम 3.6Gbps तक की वाई-फाई स्पीड प्रदान करता है। हालांकि, मोबाइल डाटा स्पीड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वाई-फाई स्पीड पिछले स्नैड्रैगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट में गई 2.9GBPS से बेहतर हुई है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन, मीडियाटेक, बायोनिक सहित कुछ अन्य कंपनियों के प्रोसेसर यूज होते हैं। बायोनिक चिपसेट ऐपल बनाती है।