मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ नूबिया Z40 प्रो स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
नूबिया ने अपने नए स्मार्टफोन नूबिया Z40 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 25 फरवरी को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन नूबिया का अभी तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। बता दें, नूबिया Z40 प्रो स्मार्टफोन नूबिया Z30 प्रो का सक्सेसर है, जिसे पिछले लॉन्च किया गया था। नूबिया Z40 प्रो दुनिया का पहला फोन है, जिसमें 35mm इक्विवेलेंट लेंस के साथ सोनी IMX787 सेंसर दिया गया है।
Z40 प्रो का ग्रेविटी एडिशन भी हुआ लॉन्च
कंपनी ने नूबिया Z40 प्रो का ग्रेविटी एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग है। नूबिया Z40 प्रो का ग्रेविटी एडिशन ऐसा पहला एंड्रॉयड डिवाइस है, जिसमें ऐपल मैगसेफ तकनीक के समान मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने नूबिया Z40 प्रो का एनिमे-थीम आधारित आउटकास्ट लिमिटेड एडिशन मॉडल भी लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी तक नूबिया Z40 प्रो को चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च करने की योजना की जानकारी नहीं दी है।
फोन में है फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले
नूबिया Z40 प्रो स्मार्टफोन सामने से सैमसंग S22 अल्ट्रा और गूगल पिक्सल 6 प्रो जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट डिजाइन, अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स और मुड़े हुए किनारे दिए गए हैं। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स के साथ बड़ा कैमरा बम्प मिलता है। Z40 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 395ppi पिक्सल डेंसिटी और 10-बिट कलर सपोर्ट है।
फोन में है स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
नूबिया Z40 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक का इनबिल्ट UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला नूबिया Z40 प्रो एंड्रॉयड 12 पर आधारित MyOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए नूबिया Z40 प्रो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन में है 64MP का मुख्य कैमरा
नूबिया Z40 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP (f/1.6) का सोनी IMX787 मुख्य सेंसर, 116-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP (f/3.4) पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इस फोन का कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में सामने की तरफ 16MP (f/2.5) का कैमरा भी दिया गया है।
कितनी है नूबिया Z40 प्रो की कीमत?
नूबिया Z40 प्रो को तीन स्टोरोज वेरिएंट्स- 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया गया है। नूबिया Z40 प्रो के 8GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,500 रुपये) से शुरू होती है। हालांकि, कंपनी ने अन्य मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं, ग्रेविटी एडिशन के 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,300 रुपये) है। इस फोन के लिए चीन में प्री-ऑर्डर बुकिंग 2 मार्च से शुरू होगी।
फोन में है 5,000mAh की बैटरी
नूबिया Z40 प्रो के नियमित मॉडल में 80W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि ग्रेविटी एडिशन में 65W वायर्ड और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है।