भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज 30 प्रो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप हैंडसेट मोटोरोला एज 30 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में गुरुवार (24 फरवरी) को लॉन्च किया। मोटोरोला ने मोटो एज 30 प्रो को मोटोरोला एज 20 प्रो के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। मोटोरोला एज 30 प्रो में 144Hz pOLED डिस्प्ले, तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 68W टर्बोपावर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
एज 30 प्रो में है HD+ pOLED डिस्प्ले
मोटो एज 30 प्रो में पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ पतले बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर और 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। एज 30 प्रो फोन का डाइमेंशन 163.06x75.95mm, मोटाई 8.79mm और वजन 196 ग्राम है। इसे दो कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक ब्लू और स्टारडस्ट व्हाइट में पेश किया गया है।
फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
मोटोरोला एज 30 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-आधारित MyUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
फोन में है 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
एज 30 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके कैमरा सेटअप में डुअल-LED फ्लैश, ओम्नी-डायरेक्शनल फेस-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) भी है। इसके कैमरा में स्लो-मोशन फुल-HD (1080p) वीडियो और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट मिलता है। एज 30 प्रो में सामने की तरफ f/2.2 लेंस के साथ 60MP का सेल्फी कैमरा है।
फोन में है 4,800mAh की बैटरी
मोटोरोला एज 30 प्रो स्मार्टफोन में 68W टर्बोपावर फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी है। फोन की फास्ट चार्जिंग तकनीक से फोन को 15 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज किया जा सकता है। मोटोरोला एज 30 प्रो 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस पावर शेयरिंग भी है। मोटोरोला एज 30 प्रो में तीन माइक्रोफोन और IP52-रेटेड वाटर-रेपेलेंट बिल्ड के साथ डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।
इतनी है मोटोरोला एज 30 प्रो की कीमत
भारत में मोटोरोला एज 30 प्रो के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये निर्धारित की गई है। एज 30 प्रो स्मार्टफोन 4 मार्च से फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले यूजर्स को मोटोरोला एज 30 प्रो के लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर 5,000 रुपये की छूट, रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 5,000 कैशबैक और जियो यूजर्स को 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
मोटोरोला एज X30 का रीब्रैंडेड वर्जन है एज 30 प्रो
मोटोरोला एज 30 प्रो, एज X30 का रीब्रैंडेड वर्जन है। एज X30 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। वहीं, एज 30 प्रो भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ आने वाला सबसे सस्ता डिवाइस है।