फ्री फायर मैक्स: ये रहे 3 अक्टूबर के लिए कोड, जानिए कैसे रिडीम करें
गरेना फ्री फायर मैक्स एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल एक्शन गेम है, जो बड़ी तादाद मे खेले जाने वाला गेम बनता जा रहा है। इस गेम में खुद को अलग दिखाने के लिए गेमर्स तरह-तरह के बंडल, गन, स्किन जैसे आइटम का इस्तेमाल करते हैं। इन आइट्मस को गेमर्स रुपयों के साथ-साथ रिडीम करने योग्य कोड का उपयोग करके भी खरीद सकते हैं। आइए जानें, आप आज (3 अक्टूबर) इन आइटम को फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
नियमित रूप से जारी किए जाते हैं कोड्स
गरेना फ्री फायर मैक्स अपने बेहतरीन विजुअल ग्राफिक्स के कारण बेहद सफल गेम है। यह गेम सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के अपग्रेड वर्जन के रूप में पेश किया गया था। कंपनी की तरफ से गेम को और आकर्षित बनाने के लिए लूट के बक्से, पालतू जानवर, नई स्किन, डायमंड, पोशाक के बंडल जैसे कई आइटम्स दिए जाते हैं। कंपनी की तरफ यह कोड रोजाना जारी किए जाते हैं, ताकि गेमर्स अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बना सके।
सीमित समय के लिए जारी होते हैं रिडीम कोड्स
फ्री फायर मैक्स में इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए गेमर्स को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है। इन कोड्स को क्षेत्र के हिसाब से रिलीज किया जाता है, जो हर सर्वर के लिए अलग-अलग होते हैं। यूजर्स एक साथ कई कोड एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य होता है। इन कोड्स का इस्तेमाल सीमित समय 12 से 18 घंटों के अंदर करना होता है।
3 अक्टूबर के लिए कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 3 अक्टूबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं। JIMY-LVT4-6V2Z, BJKN-XUB9-6C9P, 8FEU-QJXP-DKA7, MCPK-E62K-W5MX. FF10-617K-GUF9, 87JR-8K8A-KP64, 9BYD-PUM5-WK6Z, MV9C-Q27L-QJOL. 30VT-N544-3GFQ, PUSR-OKI5-7R77, FKJH-BNJK-OPPOL, FMKL-POIU-YTFD. JCDK-CNJE-5RTR, FDRD-SASE-RTYH, FHBV-CDFQ-WERT, FMKI-88YT-GFD8. KLLP-DJHD-DBJD, EDXX-DSZS-SDFG, HDFH-DNBH-NDJL, VFGV-JMCK-DMHN.
फ्री फायर मैक्स में कोड को रिडीम करने का तरीका
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें। हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।