फरवरी में मिलेगा MIUI 12.5 अपडेट, इन फोन्स में आएंगे नए फीचर्स
क्या है खबर?
दिसंबर की शुरुआत में टेक कंपनी शाओमी ने कहा था कि जल्द ही यूजर्स को MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा।
कंपनी ने बेशक नया अपडेट मिलने की पुष्टि की है लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
नए अपडेट की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ की जा रही है और फरवरी, 2021 तक इसका स्टेबल अपडेट मिल सकता है।
GizmoChina की रिपोर्ट में नए अपडेट से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है।
अपग्रेड
नहीं मिलेंगे ढेरों नए फीचर्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी ने टेलीग्राम चैनल पर नए अपडेट से जुड़ी जानकारी यूजर्स को दी है।
MIUI 12.5 इस साल अप्रैल में रिलीज किए गए MIUI 12 का छोटा अपग्रेड होगा और इसमें ढेर सारे नए फीचर्स यूजर्स को नहीं मिलेंगे।
कंपनी इससे पहले MIUI 11.5, 10.5 और 9.5 बिना किसी बड़े अपग्रेड के लेकर आई थी और इस बार भी मौजूदा बग्स फिक्स करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस नए अपडेट के साथ देगी।
फीचर्स
MIUI 13 से पहले बड़े अपग्रेड नहीं
कंपनी साल 2021 में अपने बड़े UI अपग्रेड MIUI 13 के लिए ज्यादातर बड़े फीचर्स बचाकर रखेगी और MIUI 12.5 में कुछ छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे।
नया अपडेट UI में कुछ छोटे बदलावों के अलावा ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस लेकर आ सकता है।
इसके साथ गैलरी ऐप में PDF कन्वर्टर, कुछ सेक्शंस में नया इंटरफेस और क्लीन स्किन मिल सकती है।
UI में बड़े बदलाव शाओमी अपने सालाना MIUI 13 के साथ करेगी।
लिस्ट
इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट
कंपनी ने कहा है कि नया अपडेट MIUI 13 से पहले यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस के लिए दिया जा रहा है और MIUI 12 में मौजूद कमियों को दूर करेगा।
MIUI 12 अपडेट पाने वाले ज्यादातर फोन्स को MIUI 12.5 भी मिलेगा।
अपडेट पाने वाले फोन्स की लिस्ट में रेडमी नोट 8 प्रो, रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9S, रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो शामिल हो सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
कस्टम UI क्यों देती हैं कंपनियां?
शाओमी के MIUI की तरह की ज्यादातर कंपनियां अपने फोन में एंड्रॉयड OS पर बेस्ड कस्टम UI देती हैं। इस तरह ना सिर्फ उनके फोन्स अलग पहचान बनाते हैं, बल्कि कई खास फीचर्स भी वे अपने यूजर्स को ऑफर कर पाती हैं।