नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने की सबसे दूर के आकाशगंगा की खोज
नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) लगातार ब्रह्मांड के कई रहस्यों का खुलासा कर रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि हाल ही में JWST ने अभी तक की सबसे दूर की आकाशगंगा की खोज की है। नासा के अनुसार, इस आकाशगंगा का नाम JADES-GS-z14-0 है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह बिग बैंग के सिर्फ 29 करोड़ वर्ष बाद बनी थी और इसमें कुछ अनोखे गुण हैं।
काफी बड़ी है यह आकाशगंगा
नासा ने बताया है कि JADES-GS-z14-0 आकाशगंगा अविश्वसनीय रूप से बड़ी है और यह 1,600 प्रकाश वर्ष के व्यास में फैली हुई है। यह बहुत चमकीली भी है और इसमें असामान्य मात्रा में तारों की रोशनी है। इससे निकलने वाली प्रकाश की तरंगदैर्ध्य, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की प्रचुरता से संभवतः मजबूत आयनित गैस उत्सर्जन की उपस्थिति का संकेत देती है। बता दें, ऑक्सीजन आमतौर पर आकाशगंगा के जीवन के आरंभ में मौजूद नहीं होती है।
भविष्य में और मिल सकती है ऐसी आकाशगंगा
यह संभावना है कि खगोलविदों को वेब के साथ अगले दशक में संभवतः पहले से भी अधिक समय में ऐसी कई चमकदार आकाशगंगाएं मिलेंगी। शोधकर्ताओं ने नासा को बताया है कि JADES-GS-z14-0 उन आकाशगंगाओं के प्रकारों की तरह नहीं है, जिनके बारे में सैद्धांतिक मॉडल और कंप्यूटर सिमुलेशन द्वारा बहुत प्रारंभिक ब्रह्मांड में मौजूद होने की भविष्यवाणी की गई है। JWST ने अब तक के अपने सफर में कई बड़ी खोज की है।