सनस्पॉट में विस्फोट से शक्तिशाली सोलर फ्लेयर हो सकता है उत्पन्न, जानें क्या है खतरा
सूर्य पर मौजूद सक्रिय सनस्पॉट AR3590 में हाल ही में विस्फोट हुआ था, जिससे X-श्रेणी का शक्तिशाली सोलर फ्लेयर निकला था। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3590 में आज (25 फरवरी) कभी भी विस्फोट हो सकता है, जिससे C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर फ्लेयर के निकलने की आशंका है। इस महीने की शुरुआत में भी सनस्पॉट में विस्फोट से X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर निकला था।
इस श्रेणी का निकल सकता है सोलर फ्लेयर
रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3590 में विस्फोट से आज C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की 99 प्रतिशत आशंका है। 60 प्रतिशत M-श्रेणी और 30 प्रतिशत X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया गया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है। इसके प्रभाव से भी सौर तूफान तक आ सकता है।
सौर तूफान से हो सकता है यह नुकसान
सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है।