व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रही काम, एडमिन चैनल में फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सऐप अपने चैनल यूजर्स के लिए इन दिनों चैनल फॉरवर्डिंग नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन सामान्य या ग्रुप चैट से अपने चैनल में किसी मैसेज या मीडिया फाइल्स को फॉरवर्ड कर सकेंगे। वर्तमान में किसी दूसरे चैट से किसी चैनल में मैसेज या मीडिया फाइल को फॉरवर्ड करना संभव नहीं है। व्हाट्सऐप का यह आगामी फीचर चैनल एडमिन का काफी समय बचाएगा।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
व्हाट्सऐप चैनल फॉरवर्डिंग फीचर पर अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही फिलहाल कम कर रही है। यानी भविष्य के अपडेट में यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है। इस विचार के साथ चैनल मालिक को बार-बार कोई मैसेज लिखना नहीं पड़ेगा, जिससे वह और बेहतर तरीके से अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे।
फेवरेट सेक्शन पेश कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट टैब में 'फेवरेट' नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा है और अब इसे अपने यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स को अब चैट टैब में ऑल, अनरीड और ग्रुप्स के साथ फेवरेट सेक्शन दिखेगा, जिसमें वह उन चैट्स को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया हो। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।