Page Loader
मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी के लिए तैयार करवाई 2 विशेष पोर्शे कारें 
मार्क जुकरबर्ग ने डिजाइन करवाई 2 शानदार पोर्श कारें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@zuck)

मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी के लिए तैयार करवाई 2 विशेष पोर्शे कारें 

Oct 07, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने अपने और अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के लिए 2 विशेष कस्टमाइज्ड पोर्शे कारें तैयार करवाई हैं। इनमें एक नई पोर्शे 911 GT3 शामिल है, जिसमें टूरिंग पैकेज है, जबकि प्रिसिला के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज्ड पोर्श कैयेन टर्बो GT 'मिनीवैन' है। अनोखी पोर्शे मिनीवैन लग्जरी ऑटोमेकर और वेस्ट कोस्ट कस्टम्स के सहयोग से बनी है। यह कंपनी क्लासिक और हाई-एंड वाहनों पर अपने कस्टम काम के लिए प्रसिद्ध है।

डिजाइन

कैसी है नई डिजाइन की हुई कार? 

जुकरबर्ग ने प्रिसिला के कैयेन टर्बो GT मिनीवैन को कस्टमाइज करते समय एक मैनुअल पोर्शे 911 GT3 टूरिंग को भी स्लेट ग्रे रंग में तैयार करवाया, जिससे दोनों कारों में एक जैसी थीम है। इस कस्टम मिनीवैन में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग दरवाजे और एक बड़ा फ्रेम है, जो इसे और भी विशेष बनाता है। यह अनोखा डिजाइन न केवल दिखने में आकर्षक है, बल्कि इसकी कार्यक्षमता भी बढ़ाती है, जिससे यह परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है।

पोस्ट

जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए जुकरबर्ग ने लिखा, 'नए पक्ष की खोज। प्रिसिला एक मिनीवैन चाहती थीं, इसलिए मैंने कुछ ऐसा डिजाइन किया जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि यह होना चाहिए: एक पोर्शे कैयेन टर्बो GT मिनीवैन। इसे अपने और अपने परिवार के लिए बनाने के लिए मैंने एक मैनुअल GT3 टूरिंग भी शामिल की। इसे संभव बनाने में मदद करने के लिए पोर्शे और वेस्ट कोस्ट कस्टम्स का शुक्रिया।'