बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन कर सकते हैं गूगल मैप्स का उपयोग, जानें कैसे
जहां पहले रास्ता ढूंढने के लिए लोगों से पूछना पड़ता था। वहीं अब गूगल मैप्स लोगों का सहारा बन गया है। कोई भी इसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने में जा सकता है। रास्ते में यह आपके भरोसेमंद साथी के रूप में काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको एक अच्छे इंटरनेट की जरुरत होती है, लेकिन कई जगह खराब कनेक्टिविटी के कारण यह सही से काम नहीं करता है।
डाउनलोड करने के बाद कर सकेंगे उपयोग
क्या आप जानते हैं कि खराब इंटरनेट के कारण गूगल मेप में आने वाली समस्या को दूर करने का समाधान भी मौजूद है? जी हां, अब बिना इंटरनेट के भी आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। गूगल के फीचर की मदद से यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप कहीं भी इसकी मदद ले पाएंगे। आइए जानें कैसे करें इस फीचर का उपयोग।
आईफोन और आईपैड पर ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आईफोन और आईपैड पर गूगल मैप्स ओपन करें। ध्यान रखें कि इस समय डिवाइस में इंटरनेट चल रहा हो। इसके बाद गूगल मैप्स में साइन इन करें। फिर वहां कोई भी जगह जैसे अपने शहर का नाम सर्च करें। ऐसा करने के बाद मोर बटन पर टैप करें या सीधा डाउनलोड बटन पर टैप करें। अब मैप डाउनलोड हो जाएगा। ऐसा करने के बाद आप बिना इंटरनेट भी इसका उपयोग कर पाएंगे।
एंड्रॉयड के लिए अपनाएं यह तरीका
आईफोन की तरह एंड्रॉयड में भी आप आसानी से गूगल मैप का ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें और सुनिश्चित करें आपके फोन में इंटरनेट चल रहा हो। फिर आईफोन कि तरह इस पर भी कोई जगह सर्च करें। अब नीचे आ रहे जगह के नाम पर टैप करें। इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। उसमें डाउनलोड पर टैप करें। अब अपने अनुसार एडजस्ट कर मैप डाउनलोड कर लें।
डिवाइस मे स्टोरेज का रखें ध्यान
मैप डाउनलोड करने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि आपकी डिवाइस में खाली जगह हो ताकि मैप डाउनलोड हो सके, क्योंकि वह जगह और दूरी के अनुसार बड़े साइज का हो सकता है। इस कारण इस बात का ध्यान रखें।