एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के ऑफर पर को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने तोड़ी चुप्पी
ट्विटर को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की ओर से 43 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के ऑफर पर प्रतिक्रिया दी है। पिछले सप्ताह एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी के हर शेयर की कीमत 54.2 डॉलर लगाते हुए सभी शेयर खरीदने की पेशकश रखी थी। इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से नए 'शेयरहोल्डर राइट्स प्लान' लाए गए हैं, जिससे मस्क को ट्विटर का नियंत्रण पाने से रोका जा सके।
पूर्व ट्विटर CEO ने इस ऑफर पर क्या कहा?
जैक डॉर्सी ने पिछले साल ट्विटर CEO पद छोड़ा था और यह जिम्मेदारी भारत मूल के पराग अग्रवाल को सौंपी थी। बीते दिनों एक ट्विटर यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने मस्क के ऑफर पर चर्चा की। डॉर्सी ने बोर्ड को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि कंपनी में लगातार शिथिलता देखने को मिली है। आपको बता दें, 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जैक डॉर्सी अगले महीने तक ट्विटर बोर्ड मेंबर बने रहेंगे।
डॉर्सी को इस मामले पर बोलने की अनुमति नहीं
जैक डॉर्सी ने बीते दिनों वेंचर कैपिटलिस्ट गैरी टैन की ओर से कही गई बात पर सहमति जताई कि एक बुरी तरह काम करने वाला कंपनी बोर्ड 'अरबों डॉलर की वैल्यू को गायब कर सकता है।' एक अन्य यूजर ने जब डॉर्सी से पूछा कि क्या उन्हें इस मामले पर बोलने की अनुमति है, तो उन्होंने 'ना' में जवाब दिया। साफ है कि जैक डॉर्सी को ट्विटर बोर्ड के काम करने और फैसले लेने का तरीका पसंद नहीं है।
क्यों महत्वपूर्ण है जैक डॉर्सी की प्रतिक्रिया?
ट्विटर को-फाउंडर के अलावा कंपनी CEO पद पर रहने के दौरान जैक डॉर्सी ने कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना किया है। प्रभावशाली प्लेटफॉर्म के तौर पर ट्विटर के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद को अलग-अलग तरह के विचारों की विविधता और स्वीकार्यता वाला प्लेटफॉर्म बनाए रखने की है। सबसे ज्यादा शेयर होने के चलते बोर्ड ने पहले मस्क को सीट ऑफर की और बाद में समझ पाया कि मस्क कंपनी पर पूरा नियंत्रण और अधिकार चाहते हैं।
एलन मस्क ने किया था 'बेस्ट ऑफर' का दावा
एलन मस्क ने हाल ही में कहा था, "जैक के बोर्ड से हटने के बाद बोर्ड के पास कुल मिलाकर ना के बराबर कंपनी शेयर हैं।" उन्होंने कहा था, "साथ ही बोर्ड के आर्थिक फायदे शेयरधारकों के हितों से मेल नहीं खाते।" मस्क ने कहा था कि उनका ऑफर फाइनल और बेस्ट है और इसे स्वीकार ना किए जाने की स्थिति में वह शेयरधारक के तौर पर अपनी पोजीशन बरकरार रखेंगे।
एलन मस्क के पास मौजूद है 'प्लान B'
ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मस्क को रोकने के लिए बीते दिनों 'पॉइजन पिल' रणनीति अपनाई, जिसके बाद 15 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी जैसी स्थितियों में शेयरधारकों के लिए नए नियम लागू होंगे। यानी कि अब मस्क के लिए ट्विटर खरीदना आसान नहीं होगा। हालांकि, पिछले सप्ताह हुए TED 2022 कॉन्फ्रेंस में टेस्ला CEO ने कहा कि ऑफर स्वीकार ना किए जाने की स्थिति में उनके पास 'प्लान B' मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों सामने आई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में पता चला कि मस्क के पास ट्विटर का करीब 9.2 प्रतिशत हिस्सा है। सामने आया कि मस्क के पास ट्विटर के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं और वे कंपनी के लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स में से एक हैं।