इंडियन पोस्ट स्कैम के बढ़ रहे मामले, आप ऐसे रहें सुरक्षित
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज इन दिनों लोगों को इंडियन पोस्ट के तरफ से नकली मैसेज भेज रहे हैं। यह मैसेज डाक सेवाओं में यूजर्स के भरोसे का फायदा उठाता है और एक लिंक पर क्लिक करके उन्हें व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए लुभाने का प्रयास करता है। ऐसे स्कैम संवेदनशील डाटा चुराने या यूजर्स के डिवाइस पर हानिकारक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
मैसेज में क्या लिखा होता है?
मैसेज में लिखा होता है, "आपका पैकेज गोदाम में पहुंच गया है। हमने 2 बार डिलीवरी का प्रयास किया, लेकिन पता अधूरा होने के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए। कृपया 48 घंटों के भीतर अपना पता अपडेट करें, अन्यथा पैकेज वापस कर दिया जाएगा।" पता अपडेट करने के लिए इसमें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। लिंक पर क्लिक करने से हानिकारक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल डिवाइस में आ जाता, जो डाटा और पैसा चोरी कर सकता है।
इंडियन पोस्ट स्कैम से कैसे बचें?
इंडियन पोस्ट स्कैम से बचने के लिए कभी भी ऐसा मैसेज आने पर घबराएं नहीं और ध्यान दें कि सेंडर का ऐड्रेस सच में असली है या जालसाजों द्वारा किया गया मैसेज है। किसी भी अनजान मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से भी परहेज करें। अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें और अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें।