पुणे: साइबर ठगी का शिकार हुआ 56 वर्षीय व्यक्ति, गंवाए 3.30 लाख रुपये
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 56 वर्षीय व्यक्ति से 3.30 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने फर्नीचर बेचने के एक ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
जालसाजों ने इस तरह की ठगी
पीड़ित ने एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर अपना पुराना फर्नीचर बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। इसी के जरिए जालसाजों ने पीड़ित से संपर्क किया और फर्नीचर खरीदने में अपनी रुचि बताई। जालसाज ने कथित तौर पर पैसे भेजने की बात कही, लेकिन वित्तीय विवरण मिलने के बाद उसने पीड़ित के बैंक अकाउंट से 3.30 लाख रुपये उड़ा लिए। इसके बाद पीड़ित ने इस ठगी को लेकर पुलिस से शिकायत की।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से वित्तीय लेनदेन करने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें। कभी भी ऑनलाइन कोई सामान बेचने या खरीदने के लिए विश्वसनीय माध्यम का ही उपयोग करें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत ही साइबर अपराध सेल और अपने में शिकायत करें।