Page Loader
ऑनलाइन टी-शर्ट वापस कर रहा था व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 2 लाख रुपये
व्यक्ति ऑनलाइन टी-शर्ट वापस कर रहा था (तस्वीर: पिक्साबे)

ऑनलाइन टी-शर्ट वापस कर रहा था व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 2 लाख रुपये

Apr 18, 2024
03:22 pm

क्या है खबर?

साइबर ठगी करने के लिए जालसाज इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में साइबर अपराध का एक नया मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 63 वर्षीय व्यक्ति से 2 लाख रुपये की ठगी है। पीड़ित जब ऑनलाइन खरीदे गए टी-शर्ट को रिटर्न करने का प्रयास कर रहा था, तभी जालसाजों ने उससे ठगी की। पुलिस फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है।

ठगी

इस तरह हुई पीड़ित से ठगी 

अंबाला निवासी अश्वनी शर्मा ने एक टी-शर्ट ऑर्डर किया था, जब उन्हें पार्सल प्राप्त हुआ तब बैग में 500 रुपये के टी-शर्ट की जगह उन्हें महिलाओं का फटा हुआ सूट मिला। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके शिकायत की और शर्ट वापस करने का प्रयास किया। उधर से नकली अधिकारी ने उन्हें एक लिंक भेजा और OTP मांगा। जैसे उन्होंने लिंक पर क्लिक कर OTP शेयर किया उनके अकाउंट से 2 लाख रुपये कट गए।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षा?

ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी किसी ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क करने के लिए उसके आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल एड्रेस जैसे माध्यम का उपयोग करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और OTP को किसी अनजान के साथ शेयर ना करें। कभी भी कोई सामान ऑर्डर करते समय हमेशा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।