रूसी हैकर्स माइक्रोसॉफ्ट पर साइबर हमले का कर रहे हैं प्रयास, कंपनी ने दी जानकारी
दुनियाभर के हैकर समूह इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियों पर साइबर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि रूस की विदेशी खुफिया जानकारी से जुड़े हैकर जनवरी में कॉर्पोरेट ईमेल से चुराए गए डाटा का उपयोग करके उसके सिस्टम में फिर से सेंध लगाने की कोशिश कर रहे थे। कंपनी ने कहा हैकर्स ऐसे उत्पादों को अपना निशाना बनाना चाहते थे, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान में उपयोग किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने की मामले की जांच
माइक्रोसॉफ्ट के नेतृत्व में मामले की जांच की गई, जिसके बाद हैकर्स की पहचान मिडनाइट ब्लिजार्ड नामक रूसी समूह के रूप में की गई। पिछले साल के हमले में हैकर्स ने ईमेल एड्रेस को चोरी कर स्टोर करने पर ध्यान दिया था, लेकिन इस बार हमले में हैकर्स ने बार-बार कंपनी के सिस्टम में सेंध लगाने और सोर्स कोड तक पहुंच बनाने का प्रयास किया है। रूस के तरफ से इस हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
पुतिन के इशारे पर काम करता है हैकर्स का समूह
मिडनाइट ब्लिजार्ड सीधे रूस की विदेशी खुफिया सेवा (SVR) के लिए काम करता है और कहा जाता है कि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इशारे पर काम करता है। 2016 में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की हैक और 2020 में सॉफ्टवेयर कंपनी सोलरविंड्स की हैक के पीछे भी संभवतः यह समूह था, जिसके कारण सरकारी नेटवर्क में सेंध लगी थी। विश्लेषकों ने इस साइबर हमले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंता व्यक्त की है।