पुलिस अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 19 लाख रुपये का चूना
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 19 लाख रुपये की ठगी की है।
इस बड़ी साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित से मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर संपर्क किया था।
पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ, तब उसने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की। साइबर सेल पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले को लेकर पड़ताल कर रही है।
ठगी
इस तरह जालसाजों ने पीड़ित से की ठगी
पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से ईरान से एक कोरियर आया है, जिसमें आपत्तिजनक चीज पाई गई है।
इसके बाद मुंबई पुलिस के एक नकली अधिकारी ने संपर्क किया और मामले से बचने के लिए उसने 19 लाख रुपये भुगतान करने को कहा। पीड़ित ने जब भुगतान कर दिया तब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया।
बचाव
ऐसी ठगी से किस तरह बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी व्यक्ति और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।