5G स्मार्टफोन शिपमेंट ने देश में बनाया रिकॉर्ड, पहली बार पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते 5G रोल आउट के बीच स्मार्टफोन शिपमेंट भी बढ़ी है। भारत में मई में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट 10 करोड़ को पार कर गया है।
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआत के बाद से 5G स्मार्टफोन शिपमेंट 28 गुना से अधिक बढ़ा है।
अधिकांश क्षेत्रों में 5G के पहुंचने से इस वर्ष के अंत तक 5G स्मार्टफोन बाजार सालाना आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन
मई में 48 प्रतिशत था 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट
मई में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट लगभग 48 प्रतिशत था। मई महीने में 5G शिपमेंट में सैमसंग शीर्ष पर थी और इसके बाद वनप्लस और वीवो जैसी कंपनियां अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।
CMR की इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप की विश्लेषक शिप्रा सिन्हा ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि सामूहिक रूप से इन 3 ब्रांडों ने 5G स्मार्टफोन की 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है।
शिपमेंट
5G शिपमेंट ने दर्ज की 13 गुना से अधिक वृद्धि
भारत के स्मार्टफोन मार्केट ने 2020 में अपनी प्रारंभिक शुरुआत के वर्ष से 5G शिपमेंट में 13 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
वर्ष 2022 में भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने करीब 100 5G स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किए।
CMR की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बड़े पैमाने पर 5G अपनाने में अन्य चीजों के अलावा 10,000 रुपये से कम कीमत वाले किफायती स्मार्टफोन पर निर्भरता होगी।
नेटवर्क
किफायती स्मार्टफोन से 5G अपनाने में तेजी की उम्मीद
5G के बुनियादी ढांचे के तौर पर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने अक्टूबर, 2022 से ही अपने 5G नेटवर्क का रोल आउट शुरू किया है।
अब इन कंपनियों ने लगभग पूरे देश के बड़े शहरों में कवरेज हासिल कर लिया है और गांव-कस्बों तक 5G नेटवर्क पहुंचाने का कार्य जारी है।
किफायती 5G स्मार्टफोन की उपलब्धता और नेटवर्क की पहुंच के कारण आगामी वर्षों में 5G को अपनाने में तेजी आने की उम्मीद है।
सैमसंग
2023 की पहली तिमाही में 3 करोड़ थी कुल स्मार्टफोन शिपमेंट
भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार को देखें तो अप्रैल महीने में मार्केट रिसर्च फर्म कैनलिस के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल-दर-साल आधार पर पहली तिमाही में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।
वर्ष 2023 की पहली तिमाही में लगभग 3 करोड़ स्मार्टफोन शिपमेंट थी।
पहली तिमाही में भी शिपमेंट के मामले में सैमसंग 21 प्रतिशत (60 लाख यूनिट) बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर थी।
वर्ष 2022 की पहली तिमाही में लगभग 3.8 करोड़ यूनिट स्मार्टफोन शिपमेंट थी।