Page Loader
ऑनर X50 5 जुलाई को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऑनर X50 में 5,700mAh की बैटरी मिलेगी (तस्वीर: ऑनर)

ऑनर X50 5 जुलाई को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jun 25, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

ऑनर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ऑनर X50 को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के रियर डिजाइन को प्रदर्शित करने वाला एक पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर से आगामी स्मार्टफोन के रियर डिजाइन का पता चलता है। इसमें पिछले साल लॉन्च हुए ऑनर X40 के समान एक गोल कैमरा आईलैंड है, जिसमें 2 कैमरे और LED फ्लैश लाइट है। फिलहाल ऑनर X50 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।

फीचर्स

ऑनर X50 के फीचर्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार, हॉनर X50 में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 2652x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर पैनल पर 108MP+2MP का डुअल-कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी मिलेगी।