LOADING...
जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई हुआ लॉन्च , राजस्थान के नाथद्वारा शहर से शुरू हुई सेवा
रिलायंस जियो ने राजस्थान में ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवाएं शुरू की हैं

जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई हुआ लॉन्च , राजस्थान के नाथद्वारा शहर से शुरू हुई सेवा

Oct 24, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत में जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवा को लॉन्च किया है। यह सेवा शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे क्षेत्रों में पेश की जाएगी। राजस्थान का नाथद्वारा जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवा प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ट्रू 5G के पायलट प्रोग्राम को चेन्नई तक बढ़ाने की घोषणा की।

न्यूजबाइट्स प्लस

4G की तरह 5G पर काम कर रहा जियो

अपने वादे के मुताबिक रिलायंस जियो 5G युग में भी उसी स्पीड से आगे बढ़ रहा है, जैसा उसने 4G के दौरान दिखाया था। कंपनी ने दशहरा के दौरान अपना जियो ट्रू 5G लॉन्च किया था, जिसे बीते हुए एक महीना भी नहीं हुआ और अब 5G पावर्ड वाई-फाई पेश किया है। ऐसा लगता है कि जियो अपने प्रतिद्वंद्वियों से पहले पूरे भारत में 5G कनेक्टिविटी देने का प्रयास कर रही है।

बयान

5G सेवा पर सभी लोगों का अधिकार- आकाश अंबानी

जियो ट्रू 5G के वाई-फाई को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर से लॉन्च किया गया है। इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ''5G सेवा कुछ विशेषाधिकार या सबसे बड़े शहरों में रहने वालों के लिए कोई विशेष सेवा नहीं है। यह सबके लिए है। भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5G की सर्विस के साथ 5G पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हुआ है।"

चेन्नई

ट्रू 5G वेलकम ऑफर अब चेन्नई में भी उपलब्ध

जून में रिलायंस जियो के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद आकाश अंबानी की यह पहली बड़ी घोषणा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चेन्नई भी अब ट्रू 5G सेवा वाले शहरों में शामिल हो गया है। जियो के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने-कोने तक जियो की ट्रू 5G सर्विस जल्द चालू हो जाएगी।

सेवा

जियो 5G दुनिया का सबसे बेहतर 5G नेटवर्क होगा- कंपनी

जियो का ट्रू 5G वेलकम ऑफर अब पांच शहरों में उपलब्ध है। ऑफर के तहत ग्राहक 5G में फ्री अपग्रेडेशन पा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क तैयार कर रहे हैं और इसके साथ अच्छी स्पीड देने का दावा कर रहे हैं। यह यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है।