Page Loader
वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, दिसंबर में लॉन्च हो सकता है फोन
वनप्लस 12 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, दिसंबर में लॉन्च हो सकता है फोन

Jun 25, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस कथित तौर पर इस साल दिसंबर तक अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले एक चीनी टिपस्टर ने आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार, वनप्लस 12 में सैमसंग की एक घुमावदार AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें पतले बेजेल्स और घुमावदार किनारे होंगे। वनप्लस 11 5G के विपरीत वनप्लस 12 में एक केंद्रित पंच-होल मिलने की उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 12 में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक AMOLED डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट के रियर में एक गोलाकार ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP सोनी IMX9 सीरीज प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। फ्रंट कैमरे के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है।