एनिमेशन और गेमिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पेश की ड्राफ्ट पॉलिसी
केंद्र सरकार ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स-एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-X) क्षेत्र में अवसर विकसित करने और इसे बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी पेश की है। इसमें कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाए, जिससे पूरे देश में रोजगार के अवसर पैदा हो सके। साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में टास्क फोर्स द्वारा तैयार 'AVGC-XR सेक्टर पोटेंशियल इन इंडिया' की रिपोर्ट भी जारी की है।
AVGC बाजार में भारत तीन अरब डॉलर का देता है योगदान
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि भारत में AVGC क्षेत्र ने हाल के दिनों में अभूतपूर्व वृद्धि दर देखी है। दुनियाभर के अनुमानित 260-275 अरब डॉलर के AVGC बाजार में आज भारत करीब 2-3 अरब डॉलर का योगदान देता है। वर्तमान में AVGC क्षेत्र में 1.85 लाख लोग कार्यरत हैं, जिनमें से 30,000 अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। इस क्षेत्र में 2030 तक लगभग 20 लाख और लोगों को भी रोजगार मिलेगा।