
सलमान खान और सुंदर पिचई समेत 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक
क्या है खबर?
एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद से ही कंपनी में कई बदलाव देखने को मिले हैं।
एक ओर कंपनी अपने नियमों में बड़े बदलाव कर रही है तो दूसरी ओर यूजर्स का डाटा लीक होने की खबरें आ रही हैं।
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, किसी बड़े हैकर ने ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा को चुरा लिया है, जिसमें गूगल के CEO सुंदर पिचई और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान तक शामिल हैं।
जानकारी
इन हाई-प्रोफाइल यूजर्स का व्यक्तिगत डाटा हुआ लीक
इजराइली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी 'हडसन रॉक' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गुमनाम हैकर ने डाटा का एक नमूना बिक्री के लिए पोस्ट किया है।
इस पोस्ट से खुलासा से होता है कि हैकर ने कुछ हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स को भी हैक किया है।
इनमें अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज, स्पेस-X, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, सुंदर पिचई, सलमान खान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार और अन्य हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स भी शामिल हैं।
फिलहाल, ट्विटर और एलन मस्क ने डाटा लीक होने की पुष्टि नहीं की है।