
ट्रूकॉलर के कॉल अलर्ट फीचर का कैसे करें उपयोग? जानिए तरीका
क्या है खबर?
धोखाधड़ी वाले कॉल आज के समय में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं। इसके जरिए साइबर अपराधी बड़े स्तर पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
हालांकि, ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स से ऐसे कॉल को पहचानना और उन पर लगाम लगाना अब आसान हो गया है। ट्रूकॉलर अपने यूजर्स को कॉल अलर्ट फीचर देती है, जिससे फोन की घंटी बजने से पहले ही कॉल की पहचान हो जाती है।
आइए जानते हैं इसका उपयोग कैसे करें।
तरीका
ऐसे करें कॉल अलर्ट फीचर का सेटअप
कॉल अलर्ट फीचर को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में ट्रूकॉलर ऐप खोलें। अब स्क्रीन के ऊपर मौजूद 3 लाइन या बिंदुओं पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद 'कॉलर ID' का विकल्प चुनें और उसे ऑन कर दें। ऐसा करने पर ट्रूकॉलर आपको किसी भी इनकमिंग कॉल की जानकारी पहले से दे सकेगा।
इससे आप स्पैम या अंजान कॉल्स को बेहतर ढंग से पहचान पाएंगे और समय रहते सतर्क हो सकेंगे।
नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन और ब्लॉक सेटिंग को करें कस्टमाइज
कॉल अलर्ट को चालू करने के बाद, आप नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर अलर्ट के तरीके को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आप साउंड, वाइब्रेशन और नोटिफिकेशन टोन जैसी चीजें अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
इसके साथ ही, सेटिंग में मौजूद 'ब्लॉक' विकल्प के जरिए आप उन नंबरों की लिस्ट देख सकते हैं, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है।
यहां से आप नए नंबर जोड़ सकते हैं या पुराने हटा सकते हैं, ताकि अनचाहे कॉल्स से बचा जा सके।
समाधान
समस्या आने पर ऐसे करें समाधान
अगर आपको कॉल अलर्ट फीचर के काम न करने की समस्या हो रही है, तो सबसे पहले यह जांचें कि ट्रूकॉलर को सभी जरूरी परमिशन दी गई है या नहीं। ऐप सेटिंग्स में जाकर इसे जांचें और परमिशन चालू करें।
इसके साथ ही, फोन की बैटरी सेटिंग में जाकर ट्रूकॉलर को बैटरी ऑप्टिमाइजेशन से बाहर करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ऐप बैकग्राउंड में सही से काम करता रहे और कोई जरूरी अलर्ट मिस न हो।