ट्रूकॉलर में ऐड कर सकते हैं कॉल करने का रीजन, ऐसे इनेबल करें नया फीचर
ट्रूकॉलर ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए इस ऐप को अधिक उपयोगी बनाने के लिए नया फीचर कॉल रीजन (कारण) लॉन्च किया है। अभी तक ट्रूकॉलर यूजर्स को सिर्फ इस बात की जानकारी देती थी कि उन्हें कौन और कहां से कॉल कर रहा है, लेकिन अब नए फीचर की मदद वे यह भी जान पाएंगे कि कोई उन्हें किस रीजन से कॉल कर रहा है। अगर आप इसका उपयोग करना नहीं जानते हैं तो नीचे से पढ़ें।
क्या है इस फीचर का फायदा?
कई बार लोग अपने काम में लगे होते हैं और अनजान नंबर की कॉल्स रिसीव नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, इससे उनका नुकसान भी हो जाता है क्योंकि वह नंबर किसी डिलिवरी बॉय या किसी कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स (HR) मैनेजर का भी हो सकता है। अब इस फीचर से लोगों को फायदा होगा क्योंकि अब नंबर के साथ कॉल क्यों किया है, इसका रीजन भी लिखा होगा। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
कैसे करें इसको इनेबल?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को इसे इनेबल करना होगा। इसके लिए ऐप को ओपन कर सेटिंग में जाएं। अब यहां पर आपको 'जनरल और इनेबल द कॉल रीजन फीचर' पर टैप करें। इसके बाद कॉल करने का रीजन ऐड करने के लिए 'ऐड द कॉल रीजन' पर जाएं। आपके पास केवल तीन रीजन ऐड करने का ऑप्शन होगा। जिन्हें अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार कभी भी बदल सकते हैं।
कॉल लगाते समय भी एडिट कर पाएंगे मैसेज
अब कॉल करने पर आपकी कॉलर आईडी के साथ-साथ आपका रीजन भी दिखाई देगा। इतना ही नहीं आप कॉल करने के रीजन को कॉल बटन दबाने के बाद भी एडिट कर सकते हैं। मैसेज लिखने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे डन बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद ही सामने वाले के पास आपकी कॉल पहुंचेगी। बता दें कि यह ऑप्शन आपको तभी दिखेगा, जब सामने वाले के मोबाइल फोन में यह फीचर होगा।
ऐसे करें इस ऐप को डिलीट
बहुत से लोग ट्रूकॉलर ऐप का उपयोग नहीं करते हैं और इसे अनइंस्टॉल कर देते हैं। ऐसा करने के बाद भी ट्रूकॉलर के साथ एक बार नंबर रजिस्टर करने के बाद आपका नंबर उसके डाटाबेस में सेव हो जाता है। साथ ही अगर आपसे पहले किसी और ने इस नंबर का उपयोग कर ट्रूकॉलर पर रजिस्टर किया होगा तब भी यह उसके डाटाबेस में होगा। इस कारण अपने नंबर को डिलीट करने की प्रक्रिया आप यहां से जान सकते हैं।