
चालान कटने से बचाता है गूगल मैप का स्पीडोमीटर फीचर, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने सभी ऐप्स में समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी ने कुछ समय पहले गूगल मैप यूजर्स के लिए स्पीडोमीटर नामक एक फीचर को रोलआउट किया था।
यह नया फीचर गति सीमा का पालन करने में चालकों की सहायता करता है, जिससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है।
आप आसान तरीके से गूगल मैप में स्पीडोमीटर फीचर को ऑन कर सकते हैं।
फीचर
स्पीडोमीटर फीचर कैसे करता है काम?
गूगल के अनुसार, गूगल मैप में स्पीडोमीटर फीचर न केवल चालक को कानूनी गति सीमा के भीतर रहने में मदद करता है, बल्कि वाहन निर्माताओं को उन्नत सहायक ड्राइविंग तकनीक विकसित करने में भी सहायता करता है।
गूगल मैप का स्पीडोमीटर स्ट्रीट व्यू इमेजरी और थर्ड-पार्टी इमेजरी से गति सीमा की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके गति को सही स्तर पर रखने में मदद करता है।
तरीका
गूगल मैप में स्पीडोमीटर फीचर कैसे ऑन करें?
गूगल मैप में स्पीडोमीटर फीचर को चालू करने के लिए गूगल मैप ऐप को ओपन करें और होम स्क्रीन के ऊपर ही हिस्से में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके 'अकाउंट सेटिंग्स' में जाएं।
अब 'नेविगेशन टू नेविगेशन सेटिंग्स' में जाएं और 'नेविगेशन सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ड्राइविंग ऑप्शंस में स्पीडोमीटर का विकल्प दिखाई देगा, जिसके टॉगल पर क्लिक करके आप फीचर को चालू या बंद कर सकते हैं।