Page Loader
यूट्यूब म्यूजिक वेब यूजर्स को मिला डाउनलोड फीचर, इस तरह करें उपयोग
यूट्यूब म्यूजिक वेब यूजर्स को डाउनलोड फीचर मिला

यूट्यूब म्यूजिक वेब यूजर्स को मिला डाउनलोड फीचर, इस तरह करें उपयोग

Mar 30, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल की लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब म्यूजिक ने अपनी डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से वेब यूजर्स ऑफलाइन सुनने के लिए अपने पसंदीदा गाने और प्लेलिस्ट को स्टोर कर सकते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रही थी और अब अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफलाइन उपयोग के लिए म्यूजिक को स्टोर की प्रक्रिया सीधी है। किसी भी एल्बम या एक गाने को डाउनलोड या स्टोर करने के लिए यूजर्स को उस एल्बम या गाने पर नेविगेट करके '3 डॉट मेनू' से डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा। मोबाइल के समान ही वेब पर डाउनलोड की गई कंटेट का लाइब्रेरी के भीतर एक 'डाउनलोड' सेक्शन होगा, जहां से आसानी से कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा।

फीचर

इतने दिन बाद डिलीट हो जाएंगे कंटेंट

मोबाइल ऐप के समान अगर डिवाइस हर 30 दिनों में कम से कम एक बार इंटरनेट से कनेक्ट होने में विफल रहता है, तो डाउनलोड की गई कंटेट अपने आप डिलीट हो जाएगी। गूगल क्रोम, एज, फायरफॉक्स और ओपेरा ब्राउजर के साथ काम करने वाले इस अपडेट का उद्देश्य यूट्यूब म्यूजिक के वेब प्लेटफॉर्म की पहुंच और कार्यक्षमता को बढ़ाना है। यह फीचर भविष्य में केवल यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।