गूगल पॉडकास्ट ऐप बंद होने की तारीख आई नजदीक, यूट्यूब म्यूजिक पर भेजे जा रहे यूजर्स
टेक दिग्गज गूगल ने अमेरिका में अपनी पॉडकास्ट ऐप बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए 2 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया है। इसे लेकर कंपनी ने अपने यूजर्स को अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है कि वे 2 अप्रैल तक यूट्यूब म्यूजिक पर अपना सब्सक्रिप्शन स्थानांतरित कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें अपना सब्सक्रिप्शन स्थानांतरित करने का विकल्प मिलेगा, लेकिन वो 2 अप्रैल के बाद पॉडकास्ट ऐप पर स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे।
दुनियाभर में हैं 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
गूगल पॉडकास्ट ऐप के दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। पिछले करीब आधे दशक से यह ऐप पॉडकास्ट ढूंढने, फॉलो करने और सुनने की सुविधा दे रही है। गूगल ने पिछले साल सितंबर में ऐलान किया था कि वह अपनी सभी ऑडियो सेवाओं को यूट्यूब के तहत लाने के लिए 2024 के शुरुआती महीनों में पॉडकास्ट ऐप को बंद कर देगी। अब अमेरिका में इसके बंद होने की तारीख की जानकारी सामने आ गई है।
पहले भी ऐसी रणनीति अपना चुकी है कंपनी
यह पहली बार नहीं है, जब गूगल अपनी एक ऐप के यूजर्स को दूसरी पर स्थानांतरित कर रही है। इससे पहले 2020 में कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक के यूजर्स को यूट्यूब पर स्थानांतरित किया था। उस वक्त यूट्यूब पॉडकास्ट को सपोर्ट करने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए पॉडकास्ट ऐप को जारी रखा गया। इसके बाद इस पर काम हुआ और पिछले साल के अंत तक यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर खुद को पॉडकास्ट के लिए तैयार कर लिया।