
अमेजन पे लेटर के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? जानिए पूरी प्रक्रिया
क्या है खबर?
अमेजन पे लेटर एक सेवा है, जो आपको सामान तुरंत खरीदने और बाद में भुगतान करने की सुविधा देती है। आप इसे अमेजन के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आप अपनी खरीदारी को बाद में चुकता कर सकते हैं, जिससे भुगतान को सुविधाजनक और आसान बनाया जा सकता है।
मानदंड
क्या है अमेजन पे लेटर के लिए पात्रता मानदंड?
अमेजन पे लेटर का उपयोग करने के लिए, आपको www.amazon.in पर एक सत्यापित मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट, वैध पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
इसके अलावा, आपको एक पते का प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID या आधार कार्ड देना होगा। यूजर्स की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
प्रक्रिया
कैसे करें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी?
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अमेजन की वेबसाइट या ऐप से अमेजन पे लेटर के पेज पर जाएं। अब यहां पैन कार्ड की जानकारी और जन्मतिथि दर्ज करनी होती है।
इसके बाद KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जो 3 तरीकों (पहले से पूरी हुई KYC, आधार कार्ड से OTP आधारित eKYC, या उधार देने वाले पार्टनर के साथ मौजूदा ग्राहक के रूप में) से हो सकती है। हर विकल्प में पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
प्रक्रिया
क्या है आगे की प्रक्रिया?
KYC प्रक्रिया एक बार पूरी होने के बाद अमेजन आपकी प्रोफाइल की जांच करती है। अगर सब सही होता है, तो आपको स्क्रीन पर अमेजन पे लेटर की सीमा दिखा दी जाती है।
इसके बाद शर्तें स्वीकार करके आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होता है। इतना करते ही इसकी सीमा तुरंत एक्टिव हो जाती है।
आप अमेजन पे लेटर डैशबोर्ड पर अपने लेन-देन और भुगतान की जानकारी देख सकते हैं।