इस इमेज को वॉलपेपर पर न लगाएं, क्रैश हो रहा है एंड्रॉयड फोन
क्या है खबर?
स्मार्टफोन में वॉलपेपर लगाने का चलन बहुत पुराना है। स्मार्टफोन यूजर्स कुछ अच्छी इमेज को वॉलपेपर के रूप में सेट कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इमेज ऐसी भी आई है जिसे वॉलपेपर के रूप में सेट करने मात्र से आपका एंड्रॉयड फोन पूरी तरह से क्रैश हो सकता है।
इस इमेज को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि इसे वॉलपेपर पर सेट करते हुए एंड्रॉयड सिस्टम UI क्रैश हो रहा है।
इमेज
देखने पर सामान्य दिखती है यह इमेज
इस इमेज की जानकारी प्रसिद्ध लीकस्टर आइस यूनिवर्स ने ट्विटर के जरिए दी है।
ट्वीट के साथ अपलोड की गई यह इमेज पूरी तरह से सामान्य दिखती है और बादलों के साथ चारों ओर हरियाली दिखाई दे रही है।
यह फोन गैलरी में सामान्य रूप से खुलती है, लेकिन जब आप इसे वॉलपेपर के रूप में सेट करते हैं तो यह फोन के क्रैश होने का कारण बन रही है।
फोन को रीबूट करने पर भी परेशानी बनी रहती है।
परेशानी
एक लूप में फंस जाती है डिवाइस
टि्वटर पर चल रही रिपोर्टों के अनुसार इस इमेज के उपयोग से गूगल, सैमसंग, वनप्लस, नोकिया और शाओमी के फोन सबसे ज्यादा क्रैश हो रहे हैं।
जब इन कंपनियों के फोन्स में इस इमेज को वॉलपेपर के रूप में सेट किया जाता है तो ये अलग-अलग प्रभाव दिखाते हैं।
हालांकि, सभी फोन में एक सामान्य परेशानी यह आ रही है कि डिवाइस एक लूप में फंस जाता है। लॉक स्क्रीन के साथ फोन बार-बार ऑन और ऑफ होता है।
कारण
गूगल कलर प्रोफाइल की गलत कोडिंग से आ रही परेशानी
बेहद खूबसूरत दिखने वाली इस इमेज से फोन के क्रैश होने का प्रमुख कारण गूगल कलर प्रोफाइल की करप्ट कोडिंग होना बताया जा रहा है। यही कारण है कि यह एंड्रॉयड सिस्टम यूजर इंटरफेस को क्रैश कर रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह सैमसंग के अलावा यह दूसरे स्मार्टफोन्स को भी नुकसान पहुंचा रहा है। सैमसंग फोन के क्रैश होने की सबसे ज्यादा मामले चीन में सामने आए हैं। इस समस्या का हल ढूंढने के प्रयास जारी हैं।
जानकारी
रीसेट करने के बाद ठीक हो रहे हैं कई फोन
रिपोर्ट के अनुसार फोन के क्रैश होने पर इसे बूट मेन्यू से रीसेट करने करके फिर से फोन को चालू किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को अपना पूरा डेटा खोना पड़ रहा है। हालांकि, यह सभी फोन में सफल नहीं है।
नसीहत
विश्वसनीय स्रोतों से ही करें वॉलपेपर का चुनाव
गूगल ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सैमसंग अपने भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले मॉडलों में इस समस्या को खत्म करने की ओर कदम बढ़ा दिया है।
ऐसे में जब तक कंपनी की ओर से इसके समाधान के लिए कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की जाती है, तब तक सभी लोगों को विश्वसनीय स्रोतों से वॉलपेपर का चुनाव करने की सावधानी बरतनी चाहिए।
इससे आप इंटरनेट की अन्य करप्ट इमेज से भी बच सकेंगे।
जानकारी
निकॉन के कैमरे से क्लिक किया फोटो
इस वॉलपेपर ने दुनियाभर के एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है। इस खूबसूरत, लेकिन गलत कोडिंग वाली इमेज का साइज 4.67MB है। इसे निकॉन D850 कैमरे से क्लिक किया गया है और इसका साइज 6144x3950 है।