अब टीवी की स्क्रीन पर लें वीडियो कॉलिंग का मजा, इस ऐप में आया नया फीचर
आजकल दूर रहने वाले लोगों से बातचीत करने के साथ-साथ ऑफिस मीटिंग तक के लिए लोग वीडियो कॉलिंग करते हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। लोगों की इस जरूरत को समझते हुए और अपनी ऐप के फीचर्स में विस्तार करने के लिए गूगल ने वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ को स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध कराया है। लॉन्चिंग के चार साल बाद अब इसका उपयोग एंड्रॉयड टीवी पर कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी में होना चाहिए इन बिल्ट कैमरा
अभी तक गूगल डुओ का इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, आईफोन, कंप्यूटर और लैपटॉप पर कर सकते थे, लेकिन अब यह एंड्रॉयड टेलीविजन पर भी सपोर्ट करेगी। गूगल ने इसकी जानकारी एक टीजर जारी कर दी है। बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल केवल वही लोग कर पाएंगे, जिनके स्मार्ट टीवी में इन बिल्ट कैमरा लगा होगा। अगर इन बिल्ट कैमरा नहीं है तो यूजर्स इस ऐप से वीडियो नहीं केवल ऑडियो कॉलिंग कर पाएंगे।
वेबकैम का इस्तेमाल कर भी कर सकते हैं कॉलिंग
अगर आप सोच रहे हैं कि आपके टीवी में इन बिल्ट कैमरा न होने से आपके लिए यह फीचर बेकार है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। एंड्रॉयड 9 पर आधारित टीवी में लोग वेबकैम के जरिये भी इस फीचर का उपयोग कर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। बता दें कि वीडियो या ऑडियो कॉलिंग के दौरान टीवी के रिमोट के जरिये आपकी आवाज सामने वाले को सुनाई देगी, जबकि ऑडियो की आवाज आपके टीवी में आएगी।
एक साथ अधिकतम इतने लोग कर सकते हैं वीडियो कॉल
अभी गूगल प्ले स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करने के बाद वह होम स्क्रीन पर नहीं दिखाई देती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट में यूजर्स को इस परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा और वे होम स्क्रीन से ही गूगल डुओ ऐप का उपयोग कर सकेंगे। यह ऐप 2016 में आई थी। इस पर अधिकतम 12 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
लगातार आ रहे अपडेट्स
कोरोना वायरस के कारण जब से लॉकडाउन लगाया गया है तब से गूगल डुओ में कई अपडेट्स आए हैं। जिस कारण लोगों ने इसे काफी पसंद किया है और अब इस नए फीचर के आने से इसकी लोकप्रियता अधिक बढ़ जाएगी।