Page Loader
सरकार की तरफ से पाना चाहते हैं इमरजेंसी अलर्ट मैसेज, फोन में चालू करें यह सेटिंग
अलर्ट तभी मिलेगा, जब इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग फोन में इनेबल होगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सरकार की तरफ से पाना चाहते हैं इमरजेंसी अलर्ट मैसेज, फोन में चालू करें यह सेटिंग

Sep 15, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार स्मार्टफोन यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रही है। इसके लिए यूजर्स के फोन पर दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेजा जा रहा है। यह मैसेज फोन पर फ्लैश और तेज बीप के साथ आता है। हालांकि, आपको यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज तभी प्राप्त होगा, जब आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग इनेबल होगी।

प्रक्रिया

फोन में कैसे इनेबल करें इमरजेंसी अलर्ट?

अगर आपके फोन में यह सेटिंग इनेबल नहीं है तो आप इसे आसानी से इनेबल कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में इमरजेंसी अलर्ट इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद 'सेफ्टी एंड इमरजेंसी' बटन पर क्लिक करें। अब यहां 'इमरजेंसी SOS अलर्ट' को इनेबल कर दें। आईफोन में इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें। अब यहां दिख रहे 'गवर्नमेंट अलर्ट' को इनेबल कर दें।

फायदे

इमरजेंसी अलर्ट के फायदे

इमरजेंसी अलर्ट सुनामी, तूफान, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आने पर या युद्ध जैसी किसी अन्य आपात हालात में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इससे आम आम लोगों को सही समय पर अलर्ट भेजा जा सकता है, जिससे आपदा के दौरान उनकी जान बचाने में काफी मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम का परीक्षण कर रही है। परीक्षण पूरा होने के बाद भविष्य में कोई आपात स्थिति आने पर प्रभावित क्षेत्र के लोगों के फोन पर अलर्ट मिलेगा।