गूगल फोटोज से डाटा डाउनलोड करना है आसान, ऐसे करें एक्सपोर्ट
क्या है खबर?
हाल ही में गूगल ने फोटोज ऐप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देने की सुविधा को खत्म करने की घोषणा की है।
यूजर्स को जून, 2021 से अधिक स्टोरेज के लिए भुगतान करना होगा। अब उन्हें केवल 15GB का फ्री स्टोरेज दिया जाएगा।
हालांकि, अगर यूजर भुगतान करने की इच्छा नहीं रखते हैं तो इस ऐप की जगह अन्य सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें गूगल फोटोज से अपना सारा डाटा डाउनलोड या एक्पोर्ट करना होगा।
गूगल टेकआउट
गूगल टेकआउट की लें मदद
गूगल फोटोज से फोटोज और वीडियोज डाउनलोड करने या एक्सपोर्ट करने के लिए लोग गूगल टेकआउट वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
यह एक ऐसी सर्विस है, जो लोगों को उनके गूगल अकाउंट में स्टोर सभी डाटा डाउनलोड करने की अनुमति देती है।
यहां पर लोगों को गूगल अकाउंट में स्टोर फोटोज और वीडियोज सहित कॉन्टैक्ट, उनके द्वारा देखे गए यूट्यूब वीडियोज और गूगल अकाउंट से जुड़ी हर दूसरी चीजें डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।
तरीका
कैसे करें डाउनलोड?
इससे गूगल फोटोज में उपलब्ध फोटोज और वीडियोज डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है।
इसके लिए लोगों को यहां गूगल टेकआउट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर यहां टैप करना होगा।
अब उनके सामने गूगल अकाउंट से जुड़े कई ऑप्शन्स आएंगे। उन्हें उन सभी को डीसिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और केवल गूगल फोटोज के लिए दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
ऑप्शन्स
मिलेंगे दो ऑप्शन्स
अब आपको सबसे नीचे नेक्स्ट का बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करते ही आपके सामने दो ऑप्शन्स 'एक्सपोर्ट वन्स' और 'हर महीने में एक्सोपर्ट एक साल' के लिए आएंगे।
इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद आपको '.tgz फाइल्स' और '.zip फाइल्स' में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा।
यह सिलेक्ट करने के बाद 'क्रिएट एक्पोर्ट' पर टैप करें। अब गूगल की तरह से अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक ईमेल आएगा।
जानकारी
प्रक्रिया में लगेगा कितना समय?
एक्सपोर्ट की प्रक्रिया शुरू होने के बाद डाटा डाउनलोड होने में कई घंटों का समय लग सकता है। समय डाटा पर आधारित होगा। जितना अधिक डाटा होगा। समय भी उतना ज्यादा लगेगा। डाउनलोड हो जाने के बाद भी आपको एक ईमेल प्राप्त होगा।
जानकारी
1 जून से लगेंगे पैसे
गूगल फोटोज 1 जून, 2021 से फोटोज और वीडियोज के स्टोरेज के लिए पैसे लेना शुरू कर देगी।
इसके साथ ही इससे पहले गूगल फोटोज में अपलोड हुईं हाई क्वालिटी वाली फोटोज और वीडियोज को फ्री के 15GB स्टोरेज में नहीं गिना जाएगा।
हालांकि, बाकी की फोटोज और वीडियोज फ्री स्टोरेज में ही आएंगी।
यदि यूजर ओरिजनल क्वालिटी में फोटोज और वीडियोज का बैकअप लेता है, तो वे हमेशा फ्री 15GB स्टोरेज में जाएंगी।