Page Loader
अगर टिक-टॉक पर ज्यादा समय बीता रहे हैं बच्चे तो इस तरीके से लगाए रोक

अगर टिक-टॉक पर ज्यादा समय बीता रहे हैं बच्चे तो इस तरीके से लगाए रोक

Jun 28, 2020
07:31 pm

क्या है खबर?

भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ी संख्या में लोग टिक-टॉक ऐप का उपयोग कर रहे हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी इसके लिए लोकप्रियता देखने को मिलती है। कई बच्चे लगभग अपना पूरा दिन टिक-टॉक पर ही निकाल देते हैं। इससे माता-पिता को काफी चिंता होती है। यहां उनकी चिंता को दूर करने के तरीके बताए गए हैं। अगर वे चाहें तो इसका उपयोग करने के लिए समयसीमा भी तय कर सकते हैं।

फीचर

हाल ही में लॉन्च हुआ फैमिली पेयरिंग फीचर

अभी हाल ही में टिक-टॉक ने फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिये माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट को अपने अकाउंट से जोड़ सकते हैं और उन तक पहुंचने वाले डायरेक्ट मैसेज पर रोक लगा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी तय कर सकते हैं कि बच्चा दिन में कितनी देर के लिए टिक-टॉक का उपयोग कर सकता है। इस फीचर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।

फीचर

ऐसे करें फैमिली पेयरिंग का उपयोग

फैमिली पेयरिंग ऐप का उपयोग करने के लिए अपने स्मार्टफोन में और अपने बच्चे के स्मार्टफोन में टिक-टॉक ऐप ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल में जाकर सेटिंग ओपन करें। अब नीचे स्क्रॉल कर फैमिली पेयरिंग के ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको दो ऑप्शन पेरेंट्स और टीन दिखाई देगा। जिसका डिवाइज है उसके अनुसार ऑप्शन चुनें। अब आ रहे QR कोड को दूसरे स्मार्टफोन से स्कैन करें। इसके बाद आपका अकाउंट आपके बच्चे के अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

अन्य तरीका

बिना फैमली पेयरिंग के बिना ऐसे सेट करें समय सीमा

फैमिली पेयरिंग किए बिना भी आप अपने बच्चे के अकाउंट में स्क्रीन समयसीमा तय कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें। अब प्रोफाइल में जाकर सेटिंग ओपन करें। इसके बाद वहां दिए जा रहे डिजिटल वेलबीइंग ऑप्शन पर टैप करें। उसके बाद स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट पर टैप करें। अब टाइम लिमिट पर जाकर 40, 60, 90 और 120 मिनट में से अपने अनुसार किसी एक का चयन करें।

जानकारी

पासवर्ड सेट करें

इसके बाद अब आपको इसे कंफर्म करने के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा। इसके बाद दिए गए लाल बटन पर टैप करें। इस प्रकार आप अपने बच्चे के लिए स्क्रीन समय सीम तय कर सकते हैं।