महिला को लगी थी टिक-टॉक की आदत, पति ने टोका तो जहर खाकर कर ली आत्महत्या
तमिलनाडु में अरियालुर में एक 24 वर्षीय महिला अनिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, दो बच्चों की मां अनिता वीडियो ऐप टिक-टॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया। इसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कह रही है। आइये, जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
अनिता की आदत से परेशान थे घरवाले
अनिता को उसके दोस्त ने टिक-टॉक के बारे में बताया था। अनिता के परिवार वालों ने बताया कि वह पूरे दिन टिक-टॉक पर लगी रहती थी। वह इसमें इतना डूब गई थी कि बच्चों और परिवार को नजरअंदाज करने लगी। परिवार वालों ने अनिता से इस ऐप को छोड़ने को कहा और इसकी जानकारी सिंगापुर में रह रहे अनिता के पति को दी। इसके बावजूद अनिता टिक-टॉक की आदत नहीं छोड़ पाई।
पति ने डांटा तो पी लिया जहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन जब अनिता ऐप पर बिजी थी, तभी उसकी बेटी को चोट लग गई। अनिता को इस बात का पता नहीं लगा। परिवार वालों ने एक बार फिर अनिता के पति को घटना की जानकारी दी और बच्चों का ध्यान रखने को कहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद अनिता के पति ने फोन कर उसे डांटा और फोन तोड़ने की धमकी दी। इससे नाराज होकर अनिता ने जहर पी लिया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
अनिता ने जहर पीते हुए इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया। जब परिवार वालों को यह बात पता चली तो वो अनिता को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
भारत में एक बार बैन हो चुकी है टिक-टॉक
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 3 अप्रैल को वीडियो ऐप टिक-टॉक को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था। कोर्ट ने केंद्र को टिक-टॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा था। इसके साथ हाई कोर्ट ने मीडिया को भी यह निर्देश दिया है कि टिक-टॉक पर बने वीडियो का प्रसारण न किया जाए। कोर्ट का कहना था कि इसके माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है, जो बच्चों के लिए काफी हानिकारक है।
24 अप्रैल को हटा था बैन
24 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट ने टिक-टॉक पर लगे बैन को हटा लिया था। जस्टिस किरूबकारन और जस्टिस एसएस सुंदर की बेंच ने इसकी डाउनलोडिंग पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया।
PUBG खेलते-खेलते गई थी छात्र की जान
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के नीमच में PUBG खेलते-खेलते एक छात्र की मौत हो गई थी। राजस्थान के नसीराबाद का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र अपने स्मार्टफोन पर लगातार छह घंटे तक PUBG खेल रहा था। यह घटना 26 मई को हुई, जब केंद्रीय विद्यालय का छात्र फुरकान कुरैशी अपने घर पर लगातार घंटों तक PUBG खेलता रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, फुरकान को गेम खेलते हर्ट अटैक आया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।