पेटीएम के माध्यम से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? जानिए यहां
पेटीएम भारत में लोकप्रिय भुगतान सेवा है, जो भारतीय रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं प्रदान करती है। यूजर्स इसके माध्यम से ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल टिकट भी शामिल है। इसके अलावा, PNR स्थिति और लाइव ट्रेन स्थिति की जानकारी भी देखी जा सकती है। प्लेटफॉर्म टिकट रद्द करने पर पेटीएम तुरंत रिफंड की सुविधा देती है। यह सेवा रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाजनक और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करती है।
कैसे बुक करें पेटीएम पर ट्रेन टिकट?
पेटीएम पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ऐप या वेबसाइट खोलें और अपना अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद (tickets.paytm.com/trains) पर जाएं। सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन के साथ यात्रा की तारीख दर्ज करें और 'सर्च' पर क्लिक करें। सूची से अपनी पसंदीदा ट्रेन चुनें, सीट की उपलब्धता जांचें और IRCTC की लॉगिन ID का उपयोग करें। अब अपने अनुसार उपलब्ध सीट और क्लास का चयन करें और बुकिंग पूरी करें।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
अब टिकट बुकिंग के लिए स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म को भरें और 'बुक' पर क्लिक करें। अब भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का चयन करें। इसके बाद IRCTC वेबसाइट पर पासवर्ड दर्ज करें, जिससे बुकिंग पूरी हो जाएगी। भुगतान के बाद पेटीएम ई-मेल और SMS के जरिए टिकट की ई-कॉपी भेजता है। ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट का प्रिंट लेने की जरूरत नहीं होती। टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया तेज, सरल और सुविधाजनक है।