उत्तर प्रदेश: 2 हिस्सों में बंटी 'किसान एक्सप्रेस' ट्रेन, 13 कोच पीछे छोड़कर स्टेशन पहुंची
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार सुबह फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर रेलवे फाटक के पास 2 हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रेन के 13 कोच पीछे रह गए और इंजन 8 कोच को लेकर स्योहरा स्टेशन पहुंच गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में पीछे छूटे 13 कोच को स्टेशन लाकर जोड़ा गया। इस ट्रेन में पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी सवार थे।
तकनीकी कारणों से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सुबह 3:36 बजे धामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसके बाद 3:45 बजे जैसे ही ट्रेन सरकड़ा चक्रजमल रेलवे स्टेशन से निकली तो रायपुर रेलवे फाटक के पास तकनीकी कारणों से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद इंजन 8 कोच को लेकर स्योहारा स्टेशन पहुंच गया और 13 कोच रायपुर गांव के पास रह गए। गार्ड के सूचना देते ही हड़कंप मच गया। बाद में बाकी कोचों को स्टेशन लाया गया।
रेलवे ने दिए हादसे की जांच के आदेश
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवम कुमार, धामपुर कोतवाल किशन अवतार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने पीछे छूटे कोच में सवार पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थियों को 4 बसों के जरिए रवाना किया। इधर, रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें, इस साल कई रेल हादसे हो चुके हैं।