मोबाइल पर गूगल सर्च को बड़ा अपडेट, पूरी तरह बदलेगा डिजाइन
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने मोबाइल वर्जन के डिजाइन में बड़े बदलाव करने जा रही है और ऐसा करने का मकसद यूजर्स को सिंपल इंटरफेस देना है। नया गूगल सर्च मोबाइल रीडिजाइन अगले कुछ दिनों में यूजर्स को दिखना शुरू हो जाएगा। कंपनी की कोशिश नए डिजाइन के साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की है और आधिकारिक रूप से फीचर रोलआउट होने से पहले गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए डिजाइन और बदलावों की जानकारी दी है।
इसलिए बदला जा रहा है डिजाइन
गूगल के डिजाइनर आइलीन चेंग ने मोबाइल सर्च पेज में बदलाव किए हैं और बताया कि ऐसा क्यों किया गया। चेंग का कहना है कि नए डिजाइन के बाद यूजर्स का सारा फोकस डिजाइन एलिमेंट्स के बजाय सर्च रिजल्ट्स पर होगा। नए डिजाइन का मकसद लोगों को 'जल्द से जल्द उस जानकारी तक पहुंचाना है, जो वे इंटरनेट पर खोज रहे हैं।' गूगल बड़े और बोल्ड टेक्स्ट का इस्तेमाल करने वाली है और सेक्शन टाइल्स को बड़ा किया गया है।
किए गए कई छोटे-बड़े बदलाव
नए डिजाइन में गूगल एंड्रॉयड और जीमेल में इस्तेमाल कर रहे अपने फॉन्ट्स भी देने जा रही है। गूगल ने नए डिजाइन में शैडो कम कर दिए हैं, जिससे सर्च रिजल्ट्स को ज्यादा जगह मिले और देखना आसान हो। बोल्ड कलर्स की मदद से गूगल इमेजेस के लिए क्लीन बैकग्राउंड देने जा रही है। डिजाइन टीम कलर्स का इस्तेमाल इस तरह कर रही है कि यूजर्स का सारा ध्यान जरूरी जानकारी पर जाए और ऐसा करना आसान हो।
कब तक मिलेगा नया डिजाइन?
मोबाइल पर नया गूगल सर्च एक्सपीरियंस अगले कुछ दिनों में रोलआउट होना शुरू हो जाएगा, हालांकि कंपनी ने इसकी तय डेट नहीं बताई है। नए डिजाइन से जुड़ी एक खास बात यह है कि इसमें एलिमेंट्स का डिजाइन राउंडेड रखा गया है। डिजाइनर आइलीन ने कहा, "अगर आप गूगल लोगो देखेंगे, आपको समझ आएगा कि यह राउंडेड है। हम यही फील बाकी डिजाइन में लेकर आए हैं।" खासकर आइकन्स और इमेजरी में यह बदलाव साफ देखने को मिलेगा।
मोबाइल वर्जन में होगा बदलाव
फिलहाल नया सर्च इंजन डिजाइन एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को केवल मोबाइल वर्जन में देखने को मिलेगा। आने वाले वक्त में डेस्कटॉप सर्च का डिजाइन भी बदला जा सकता है लेकिन गूगल ने इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है।