गूगल ने दिया नया अपडेट, जीमेल पर सर्च करना हुआ आसान
गूगल ने अपनी ईमेल सेवा जीमेल को एक नया अपडेट दिया है, जिसके बाद किसी मेसेज को सर्च करना पहले से आसान हो जाएगा। सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से दिए गए नए फीचर के साथ यूजर्स को सर्च करने पर किसी एक एड्रेस और एलियास वाले सभी ईमेल्स एकसाथ दिखने लगेंगे। इस तरह पहले के मुकाबले ईमेल्स को आसानी से फिल्टर किया जा सकेगा और सही मेसेज खोजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
ब्लॉग में दी नए फीचर की जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर्स को शेयर्ड इनबॉक्स क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एलियास (aliases) के साथ लिंक ईमेल रिजल्ट्स भी दिखाई देंगे। कंपनी ने लिखा, "जीमेल में कोई ईमेल एड्रेस सर्च करने पर हम आपको उससे जुड़े सभी ईमेल्स दिखाएंगे और इससे लिंक सभी एलियास रिजल्ट्स का हिस्सा होंगे।" यानी कि सर्च रिजल्ट्स में टू, फ्रॉम, cc और bcc फील्ड्स से लेकर ईमेल में कहीं भी मौजूद मेसेज शामिल होंगे।
इन यूजर्स को मिल गया अपडेट
जीमेल से जुड़ा नया अपडेट गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स के लिए पहले ही रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि फ्री जीमेल सेवा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह फीचर कब तक दिया जाएगा, इस बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है। संभव है कि अपने स्वीट (Suite) कस्टमर्स के साथ नए फीचर की शुरुआती टेस्टिंग पूरी करने के बाद सर्च इंजन कंपनी बाकी यूजर्स तक इसे रोलआउट करे।
यह होगा नए फीचर का फायदा
ईमेल एलियास मेल रिसीव करने के लिए एक वैकल्पिक ईमेल एड्रेस जैसा होता है और इसे प्राइमरी एड्रेस की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, एलियास के साथ एक ही बिजनेस डिपार्टमेंट के कई सदस्यों को एकसाथ मेसेज डिलीवर किया जा सकता है। नया नाम चुनने या कंपनी की रीब्रैंडिंग की स्थिति में बिना नया अकाउंट बनाए यूजर्स को एड्रेस स्विच करने का विकल्प इसके साथ मिल जाता है।
पहले ईमेल खोजने में होती थी दिक्कत
ईमेल एलियास की मदद से भेजे गए मेसेज सर्च करने में पहले यूजर्स को ज्यादा वक्त लगता था। नया फीचर मिलने से पहले किसी एक एलियास से जुड़े कई यूजर्स के मेसेज अलग-अलग सर्च करने होते थे। गूगल ने बताया है कि जीमेल अपडेट के साथ सर्च रिजल्ट्स पहले से बेहतर होंगे और इन्हें फिल्टर करने के विकल्प दिए जाएंगे। अब मल्टिपल सर्च के बजाय सिंगल सर्च में सभी रिजल्ट्स यूजर्स को मिल जाएंगे।