सैमसंग के किफायती स्मार्टफोन्स गैलेक्सी M02 और A02 की जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी M02 और A02 को लॉन्च करने की तैयार कर रही है।
इनकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा अभी कंपनी की ओर से नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्चिंग से पहले ही सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
कंपनी गैलेक्सी M02 और A02 को मिडिल क्लास स्मार्टफोन्स यूजर्स के ला रही है।
जानकारी
दोनों स्मार्टफोन्स फिंगरप्रिंट सेंसर से होंगे लैस
सैमसंग गैसेक्सी M02 और A02 दोनों ही स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग सैमसंग गैसेक्सी M02 और A02 में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1520 पिक्सल वाली 5.7 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी।
फीचर्स
दिए जाएंगे दमदार प्रोसेसर
गैलेक्सी M02 में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर और A02 मीडिया टेक MT6739 प्रोसेसर दे सकती है।
ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकते हैं, जिसे बढ़ाया जा सकेगा।
बता दें कि गैलेक्सी M02 एंड्रॉयड 10 पर आधारित सैमसंग वन UI पर चलेगा। वहीं, A02 किस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
कम दाम में अच्छे कैमरे सेटअप वाले स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए ये दोनों स्मार्टफोन्स बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
इन दोनों में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी M02 और A02 के रियर में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है।
वहीं, इनके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का सिंगल कैमरा मिल सकता है।
बैटरी
मिलेगी दमदार बैटरी
सैमसंग के बजट रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी M02 में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,500mAh की लीथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
वहीं, A02 में 5,000mAh की लीथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है।
इन स्मार्टफोन्स में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए होंगे।
वहीं, कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
यदि हम कीमत की बात करें तो सैमसंग ने अभी इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। खबरों से अनुसार कंपनी इन्हें 10,000 रुपये से भी कम में लॉन्च कर सकती है।