Page Loader
गूगल क्रोम एक्सटेंशन चुरा रहे हैं आपका जरूरी डाटा, ऐसे रहें सुरक्षित
एक्सटेंशन डाउनलोड करने से पहले रेटिंग जरूर देखना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल क्रोम एक्सटेंशन चुरा रहे हैं आपका जरूरी डाटा, ऐसे रहें सुरक्षित

Jun 06, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

गूगल क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग यूजर्स वेब ब्राउजर की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन इन दिनों यह एक्सटेंशन यूजर्स के डिवाइस को खतरे में डाल रहे हैं। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फर्म अवास्ट ने हाल ही में अपने एक रिसर्च में क्रोम वेब स्टोर पर हानिकारक ब्राउजर एक्सटेंशन के कलेक्शन का पता लगाया है। साइबर जालसाज अब वेब सर्च को चुराने और विज्ञापनों को पेज में इंजेक्ट करने के लिए गूगल क्रोम के ऐसे एक्सटेंशन का उपयोग कर रहे हैं।

डाउनलोड

7.5 करोड़ बार डाउनलोड किये जा चुके हैं ऐसे एक्सटेंशन

रिपोर्ट के अनुसार, अवास्ट की रिसर्च में कुल 32 ऐसे हानिकारक क्रोम एक्सटेंशन के बारे में पता चला है। इन सभी एक्सटेंशन को अब तक यूजर्स द्वारा 7.5 करोड़ बार डाऊनलोड किया जा चुका है। अवास्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि क्रोम वेब स्टोर से ऐसे गूगल की तरफ से 50 एक्सटेंशन पहले ही हटा दिए गए हैं। ये एक्सटेंशन ऐड ब्लॉकर, मीडिया डाउनलोडर, स्क्रीन रिकॉर्डर, टैब मैनेजर और ब्राउजर थीम जैसे कुछ अन्य कैटेगिरी से सम्बंधित हैं।

सुरक्षा

ऐसे रहें सुरक्षित

ऐसे हानिकारक क्रोम एक्सटेंशन से बचने के लिए जिन लोगों ने इन्हें डाउनलोड किया है, उन्हें इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। क्रोम वेब स्टोर या किसी और जगह से कोई एक्सटेंशन डाउनलोड करने से पहले आपको रेटिंग एयर यूजर रिव्यु जरूर देखना चाहिए। ऐसे एक्सटेंशन को इंस्टॉल करते समय सावधानी बरतें, जो अनावश्यक अनुमति मांगते हैं। इसके अलावा, अपने सिस्टम को एंटी-वायरस स्कैनर के माध्यम से चलाना सुनिश्चित करें।