वीवो V29 प्रो गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकता है 12GB तक रैम
क्या है खबर?
वीवो जल्द ही अपने वीवो V29 5G और V29 प्रो 5G को लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले V29 प्रो को बेचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2251 के साथ लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन 12GB रैम पैक कर सकता है और एंड्रॉयड 13 आधारित फनटचOS 13 पर चल सकता है।
हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 4,394 और मल्टी-कोर टेस्ट में 14,677 स्कोर किया है। माना जा रहा यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस होगा।
फीचर्स
वीवो V29 प्रो के फीचर्स
वीवो V29 प्रो में 2,400 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
स्मार्टफोन के चिपसेट को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इसमें 5,000mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है।