Page Loader
टोयोटा की बिक्री में आया 22 फीसदी का उछाल, जानिए मई में कितनी गाड़ियां बेची 
मई में टोयोटा की बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा की बिक्री में आया 22 फीसदी का उछाल, जानिए मई में कितनी गाड़ियां बेची 

Jun 01, 2025
12:48 pm

क्या है खबर?

ऑटोमोबाइल कंपनी ने रविवार (1 जून) को अपने मई के मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। जापानी कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने कुल बिक्री में सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने मई में कुल (घरेलू और निर्यात) 30,864 गाड़ियां बेची हैं, जिसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने 25,273 कार बेची गई। कुल बिक्री में से 29,280 घरेलू बाजार में और 1,584 का निर्यात किया गया है।

वित्त वर्ष 2026

वित्त वर्ष 2026 के पहले 2 महीनों के आंकड़े

वित्त वर्ष 2026 के पहले 2 महीनों अप्रैल और मई में कुल बिक्री 58,188 रही है, जो वित्त वर्ष 2025 में इसी अवधि के दौरान दर्ज की गई 45,767 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। टोयोटा की वृद्धि का अधिकांश हिस्सा SUV और MPV सेगमेंट से आता है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले महीने फॉर्च्यूनर और टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर ने बिक्री में 3 लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

मासिक तुलना 

अप्रैल की तुलना में कैसी रही बिक्री?

मई की बिक्री अप्रैल की मासिक बिक्री की तुलना में भी अधिक है, जब कार निर्माता ने कुल (घरेलू और निर्यात) 27,324 गाड़ियां बेची थी। यह अप्रैल, 2024 में बेची गई 20,494 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत अधिक है। कुल बिक्री में 24,833 घरेलू बाजार में बिकी थीं, जबकि 2,491 का निर्यात किया गया। टोयोटा ने पिछले वित्तीय वर्ष 2025 में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। इस दौरान बिक्री 3.09 लाख तक पहुंच गई।