Page Loader
सैमसंग का मेंटेनेंस मोड क्या है और कैसे काम करता है?
सैमसंग ने नए अपडेट के जरिए गैलेक्सी डिवाइस को मेंटेनेंस फीचर दिया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सैमसंग का मेंटेनेंस मोड क्या है और कैसे काम करता है?

लेखन रजनीश
Mar 24, 2023
08:31 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी डिवाइसों के लिए कई नए फीचर्स के साथ OneUI 5 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट एंड्रॉयड को सपोर्ट करने वाले गैलेक्सी डिवाइस के लिए है। इनमें एक बेहतरी सेफ्टी फीचर्स भी है। अपडेट में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, होम स्क्रीन पर स्टैक विजेट, स्लीप मोड और सबसे खास मेंटेनेंस मोड सहित कई फीचर्स दिए हैं। आइये जान लेते हैं सैमसंग के मेंटेनेंस मोड और इसके उपयोग के बारे में।

सैमसंग

किसी दूसरे को फोन देना पड़ जाए तो भी डाटा रहेगा सुरक्षित

सैमसंग ने मेंटेनेंस मोड को पहले गैलेक्सी S22 यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में पेश किया था। सैमसंग ने मेंटेनेंस मोड इसलिए पेश किया है, जिससे कि यूजर्स अपने फोन को रिपेयर के लिए देते समय या फिर किसी दूसरे को अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए देते समय अपना डाटा सुरक्षित रख सकें। सैमसंग के मेंटेनेंस मोड को एंड्रॉयड 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर आसानी से इनेबल किया जा सकता है।

सेटिंग्स

मेंटेनेंस मोड बनाता है नया यूजर्स अकाउंट

गैलेक्सी फोन में मेंटेनेंस मोड चालू करने के लिए सेटिंग्स मेन्यू में जाएं। इसके बाद बैटरी और डिवाइस केयर ऑप्शन पर टैप करें। यहां मेंटेनेंस मोड के लिए टॉगल को ऑन करें। अब आपका फोन रिस्टार्ट होगा और मेंटेनेंस मोड में काम करेगा। जब मेंटेनेंस मोड इनेबल हो जाता है तो ये एक अलग यूजर्स अकाउंट बनाता है, जो कि डिवाइस में मौजूद कुछ फीचर जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप आदि को ही इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।

मेंटेनेंस

फोटो, वीडियो और पर्सनल डाटा का नहीं मिलेगा एक्सेस

यदि आपको अपने किसी खास या करीबी को अपना फोन देना ही पड़ जाए तो मेंटेनेंस मोड चालू करके देने पर वो उस यूजर को इसमें पहले से ही मौजूद ऐप्स को एक्सेस करने की अनुमति देगा। इसके अलावा वो यूजर आपके फोटो, वीडियो और अन्य डाटा तक नहीं पहुंच पाएगा। जब आप अपना फोन वापस लेते हैं और नॉर्मल मोड में इसे करते हैं तो मेंटेनेंस मोड में डाउनलोड किए गए मोबाइल ऐप्स अपने आप हट जाते हैं।

ऑफ

मेंटेनेंस मोड को बंद करने का तरीका

अब मेंटेंनेस मोड को बंद करने के तरीके की बात करें तो इसके लिए अपना नोटिफिकेशन पैनल खोलें और यहां आपको मेंटेनेंस मोड दिखेगा। मेंटेनेंस मोड पर टैप करें। अब ये आपके डिवाइस को रिस्टार्ट करेगा और फिर नॉर्मल मोड में चालू हो जाएगा। खास बात यह भी है कि यदि आपने मेंटेनेंस मोड ऑन कर दिया तो आपके अलावा कोई दूसरा इसे हटा नहीं पाएगा, क्योंकि मोड से बाहर निकलने के लिए फिंगरप्रिंट/फेस/पिन आदि की जरूरत होती है।