
क्लिक स्कैम के बढ़ रहे हैं मामले, जानिए इससे सुरक्षित रहने के तरीके
क्या है खबर?
डिजिटल विज्ञापन में 'क्लिक स्कैम' साइबर अपराध से जुडी एक गंभीर समस्या है, जहां धोखाधड़ी वाले क्लिक के कारण लागत बढ़ती है और डाटा में गड़बड़ी होती है। इससे व्यवसायों को सालाना अरबों रुपये का राजस्व नुकसान होता है।
क्लिक स्कैम तब होती है, जब कोई व्यक्ति, बॉट या प्रतिस्पर्धी जानबूझकर बिना वास्तविक इरादे को समझे ऑनलाइन विज्ञापनों पर क्लिक करता है।
इसे समझना और रोकना उन व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण है, जो पे-पर-क्लिक (PPC) विज्ञापन पर निर्भर हैं।
ठगी
क्लिक स्कैम में ऐसे ठगी करते हैं जालसाज
क्लिक स्कैम से जालसाज कई तरीके से ठगी करते हैं। वे बॉट्स का उपयोग करके अपने आप विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, जिससे विज्ञापनदाताओं को नुकसान होता है।
कुछ जालसाज फर्जी वेबसाइटें बनाते हैं, जो लोगों को आकर्षित करती हैं। जालसाज पैसे या पुरस्कार का लालच देकर लोगों से क्लिक कराते हैं।
इसके अलावा, वे धोखाधड़ी वाले लिंक भेजते हैं, जिससे लोग बिना जाने विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं। इन सभी तरीकों से जालसाज लोगों से ठगी करते हैं।
बचाव
क्लिक स्कैम से कैसे सुरक्षित रहें?
क्लिक स्कैम से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करें और संदिग्ध ईमेल के अटैचमेंट न खोलें।
हमेशा भरोसेमंद वेबसाइटों और ऐप्स का ही इस्तेमाल करें। अपने उपकरणों में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूर लगाएं और उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें।
अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति या साइट के साथ साझा न करें। क्लिक स्कैम के बारे में जानकारी रखें ताकि आप सुरक्षित रह सकें और धोखाधड़ी से बच सकें।