
आईफोन यूजर्स पर स्पाइवेयर हमले का है खतरा, ऐपल ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
दुनियाभर के आईफोन यूजर्स पर इन दिनों साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारत और दुनिया के 91 अन्य देशों में अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वह स्पाइवेयर हमले का शिकार हो सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स पर किराए के स्पाइवेयर द्वारा हमला किया जा रहा, जो उनके आईफोन तक रिमोट एक्सेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहा।
हमला
ऐपल ने कहा दुर्लभ है ऐसे हमले
ऐपल ने खतरे की सूचना में कहा कि NSO ग्रुप के पेगुसस जैसे स्पाइवेयर हमले असाधारण रूप से दुर्लभ हैं और नियमित साइबर आपराधिक गतिविधि या उपभोक्ता मैलवेयर की तुलना में बहुत अलग हैं।
कंपनी ने यह भी बताया कि इन हमलों में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं और इन्हें बहुत कम लोगों के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से तैनात किया जाता है। यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए कंपनी ने कुछ सुझाव भी दिए हैं।
सुरक्षा
कैसे सुरक्षित रहें आईफोन यूजर्स?
ऐपल ने यूजर्स को अनजान सोर्स से प्राप्त किसी भी लिंक या अटैचमेंट को न खोलने की सलाह भी दी।
ऐसे हमलों से सुरक्षित रहने के लिए अपने आईफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें और किसी भी पब्लिक चार्जर से चार्ज करने से परहेज करें।
अपने ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड मजबूत रखें और समय-समय पर उसे बदलते भी रहें। इसके अतिरिक्त, कुछ समय अंतराल पर अपने आईफोन को रीस्टार्ट भी करते रहें।