व्हॉट्सऐप अकाउंट को हैकर्स से बचाने में कारगर हैं ये टिप्स, जानिए क्या करना है
क्या है खबर?
मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप आज के समय में लोगों की जरूरत बन गया है। कुछ लोग तो इस ऐप के जरिए अपना कारोबार भी संचालित करते हैं और वे ऐप पर अपनी निजी या बैंक संबंधित जानकारी दूसरे लोगों के साथ साझा करते हैं।
लेकिन शायद वे यह नहीं जानते कि व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक किए जा सकते हैं।
आप हमको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
#1
टू स्टेप वेरिफिकेशन
इस फंक्शन को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपने व्हॉट्सऐप की सेटिंग मेन्यू में जाएं।
इसके बाद सेटिंग > अकाउंट > 2 स्टेप वेरिफिकेशन > एनेबल को सेलेक्ट करें। इस प्रक्रिया के बाद आपको इसमें एक PIN सेट करना होता है जो सिर्फ आपको को पता रहेगा।
इस फंक्शन को एनेबल करने के बाद आपको अपना व्हॉट्सऐप अकाउंट लॉग-इन करने के लिए इस पिन को डालना होगा।
#2
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
व्हॉट्सऐप का यह सुरक्षा विकल्प इस बात को सुनिश्चित करता है कि केवल आप और आपसे संबंधित व्यक्ति ही उन मैसेजेज को पढ़ सकता है जो दो लोगों के बीच किए जा रहे हैं। तीसरा कोई भी व्यक्ति इन्हें नहीं पढ़ सकता, व्हॉट्सऐप कंपनी भी नहीं।
इसके लिए सबसे पहले ऐप को खोलें और कांटेक्ट डिटेल में जाकर कांटेक्ट के नाम पर टैप करें और QR कोड और 60 डिजिट के नंबर्स देखने के लिए एन्क्रिप्शन पर टैप करें।
#3
आपकी निजी जानकारियों की सुरक्षा के लिए बेहतरीन है यह विकल्प
व्हॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई सारे सुरक्षा विकल्प देता है जिसमें यह विकल्प भी शामिल है कि यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स में जा कर अपने प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, अबाउट सेक्शन और अपनी कई निजी जानकारियों को Everyone से हटा कर Contacts only या Only Me कर सकते हैं।
इससे फायदा ये होगा कि अनचाहे लोग आपको परेशान नहीं कर पाएंगे और न ही वे आपके व्हॉट्सऐप अकाउंट को टारगेट कर सकेंगे।
#4
व्हॉट्सऐप को लॉग आउट करना न भूलें
अगर आप अपने मोबाइल फोन के अतिरिक्त और किसी डिवाइस पर अपने व्हॉट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करते हैं तो अपना काम खत्म होने के बाद व्हॉट्सऐप को वहां से लॉग आउट करना न भूलें।
दरअसल लॉग-इन रहने पर कोई अन्य व्यक्ति आसानी से आपकी निजी जानकारियों को एक्सेस कर सकता है।
इसी के साथ संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी सारी पर्सनल चैट और कांटेक्ट लिस्ट आदि हैक हो सकती हैं।
#5
फोन चोरी या खो जाने पर अकाउंट को करें डिएक्टिव
फोन का चोरी होना या खोना एक आम घटना है। इस स्थिति में सबसे पहले आपको व्हॉट्सऐप को डिएक्टिव करना सुनिश्चित करना चाहिए।
ऐसा न हो कि कोई अन्य व्यक्ति फोन हैक करके आपका सारा पर्सनल डेटा एक्सेस कर ले।
व्हॉट्सऐप को डिएक्टिव करने के लिए अपने किसी अन्य डिवाइस पर व्हॉट्सऐप लॉग इन करके सेटिंग्स पर जाएं। फिर delete my account ऑप्शन पर जाकर फोन नंबर दर्ज करें और Delete my account पर क्लिक करें।