38 लाख रुपये से ज्यादा में बिका पाकिस्तानी मीम 'फ्रेंडशिप ब्रेकअप'
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा शेयर किए गए मीम्स में शामिल 'फ्रेंडशिप ब्रेकअप' की कीमत लाखों में लगाई गई है। पड़ोसी देश में खूब वायरल हुए 'फ्रेंडशिप एंडेड विद मुदासिर' मीम के लिए नॉन-फंजिबल टोकन की शक्ल में बोली लगाई गई। सबसे ज्यादा कीमत लगाने वाले खरीददार ने इसे 51,530 डॉलर (करीब 38,27,313 रुपये) में खरीदा है। NFT के साथ किसी डिजिटल असेट के सभी अधिकार उसे खरीदने वाले ओनर के हो जाते हैं।
दोस्तों के बीच ब्रेकअप की कहानी
फ्रेंडशिप ब्रेकअप मीम पाकिस्तान में साल 2015 में पोस्ट की गई एक फोटोशॉप्ड तस्वीर है, जिसे गुजरानवाला में रहने वाले आसिफ रजा राना ने शेयर किया था। राना ने अपने दोस्त मुदासिर इस्माइल अहमद पर स्वार्थी, घमंडी होने और एटीट्यूड दिखाने के आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह मुदासिर के साथ दोस्ती तोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दिखाया था कि सलमान अब उनके नए बेस्ट-फ्रेंड बन चुके हैं।
फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की थी तस्वीर
आसिफ ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से एडिट की हुई जो तस्वीर शेयर की, उसमें वे नए बेस्ट-फ्रेंड सलमान का हाथ थामे दिख रहे हैं। तस्वीर पर 'फ्रेंडशिप एंडेड विद मुदासिर, नाउ सलमान इज माय बेस्ट-फ्रेंड' कलर्ड फॉन्ट्स में लिखा है। फोटो के नीचे दोनों कोनों में पुराने दोस्त मुदासिर की तस्वीरें लगी हैं, जिन्हें क्रॉस किया गया है। इस तस्वीर के कैप्शन में भी आसिफ ने तस्वीर से जुड़ी कहानी बताई है।
मीम के चलते लखपति हो गए आसिफ
राना और मुदासिर की दोस्ती में टकरार को छह साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन यह मीम आज भी शेयर किया जा रहा है। हजारों पर शेयर किए गए इस मीम को लाहौर और लंदन के स्टार्ट-अप आल्टर की ओर से डिजिटल मार्केट फाउंडेशन पर ऑक्शन के लिए रखा गया। ऑक्शन में इसकी कीमत 51,530 डॉलर (करीब 38.2 लाख रुपये) लगाई है। इस रकम का थोड़ा हिस्सा आल्टर कंपनी लेगी और बाकी आसिफ रजा राना को मिलेगा।
मीम के चलते पोलैंड से मिला प्यार
आसिफ राना ने कहा, "मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पोस्ट वायरल हो जाएगा और दुनियाभर में शेयर होगा।" उन्होंने बताया, "कई न्यूज एजेंसियों ने हमारा इंटरव्यू किया। पोलैंड के लोगों को यह मीम खूब पसंद आया और मुझे दो-तीन लोगों से पोलैंड के वीजा ऑफर भी मिले।" अच्छी बात यह है कि कुछ दिन बाद राना की मुदासिर से दोबारा दोस्ती हो गई और फेसबुक पर उन्होंने बताया था कि मुदासिर और सलमान दोनों उनके बेस्ट-फ्रेंड हैं।
क्या होता है नॉन-फंजिबल टोकन का मतलब?
NFT या नॉन-फंजिबल टोकन, ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं। ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके। यानी कि दूसरे डिजिटल आइटम्स की कॉपी आसानी से तैयार की जा सकती हैं, लेकिन NFT अपने यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के चलते सबसे अलग होते हैं। इनके डिजिटल राइट्स को क्रिप्टोकरेंसी ईथर या फिर डॉलर में भुगतान कर खरीदा जा सकता है।