फराह खान और विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, फॉलोअर्स को किया सतर्क
बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्मकार फराह खान का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। उनके अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी का अकाउंट भी हैक हो चुका है। इस बात की जानकारी दोनों ही हस्तियों ने अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने बताया कि इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। फराह ने अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गए हैं। जबकि विक्रांत के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हुए हैं।
फराह से इंस्टाग्राम पोस्ट में दी जानकारी
फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'कल शाम मेरा ट्वीट अकाउंट हैक हो गया है। अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई भी संदेश मिले तो उसे क्लिक या उसका रिप्लाई न दें, हो सकता है कि इस कारण आपका अकाउंट भी हैक हो जाए।' बता दें कि फराह का इंस्टाग्राम भी हैक किया गया था। लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर लिया गया। अब उन्होंने यह पोस्ट सभी को सतर्क रहने के लिए शेयर किया है।
देखिए फराह का पोस्ट
विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी जानकारी
विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हैकिंग की जानकारी दी। उन्होंने इसमें लिखा, 'अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या कमेंट मिलता है तो उसे इग्नोर कीजिए। मेरा फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हम इसे ठीक करने की कोशिश में हैं।'
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत
गौरतलब है 33 वर्षीय विक्रांत 'दिल धड़कने दो', 'धपाक' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। जल्द ही उन्हें 'हसीना दिलरुबा', '14 फेरे', 'लव हॉस्टल' और 'रामप्रसाद की तेहरवी' में देखा जाने वाला है। वहीं, फराह खान के करियर की बात करें तो वह 'मैं हू ना', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'तीस मार खां' जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दे चुकी हैं। वह कई टीवी शोज में जज के तौर पर भी दिखी हैं।
हाल ही में इन हस्तियों का अकाउंट भी हुआ हैक
फिल्मी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का हैक होना आम बात हो गई है। कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का इंस्टाग्राम हैक हुआ था, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी थी। उनके बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी इंस्टाग्राम किसी ने हैक किया था। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत भी की थी। इनके अलावा सुजैन खान और सिंगर अंकित तिवारी के भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं।