Page Loader
अमेजन प्राइम पर मिल रहा है 50 प्रतिशत कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा

अमेजन प्राइम पर मिल रहा है 50 प्रतिशत कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा

Apr 10, 2021
10:17 pm

क्या है खबर?

अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं और आपकी उम्र 25 साल से कम है, तो खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। अमेजन प्राइम के एनुअल और 3-महीने वाले प्लान्स पर 50 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है और इस यूथ ऑफर का फायदा 18 से 25 साल के बीच उम्र वाले यूजर्स को मिलेगा। ऑफर के साथ एनुअल प्लान पर 500 रुपये और 3-महीने वाले प्लान पर 165 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

तरीका

ऐसे मिलेगा यूथ ऑफर का फायदा

50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए पहले आपको पूरे सब्सक्रिप्शन प्राइस का भुगतान करना होगा। इसके बाद अमेजन की ओर से एज वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए SMS या ईमेल भेजा जाएगा। इस स्टेप पर आने के बाद आपको उम्र वेरिफाइ करने के लिए आधिकारिक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। एक बार एज वेरिफाइ होने के बाद अमेजन 50 प्रतिशत रकम आपके अमेजन पे अकाउंट में वापस कर देगी।

फायदा

बार-बार ले सकते हैं ऑफर का फायदा

अमेजन का कहना है कि एज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने में 24 घंटे तक का वक्त लग सकता है। अच्छी बात यह है कि 50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर का फायदा यूजर्स कई बार उठा सकते हैं। 25 साल की उम्र पूरी होने से पहले यूजर्स अपने मेंबरशिप रिन्यू कर सकते हैं। अगर आप पहले यूथ ऑफर का फायदा उठा चुके हैं तो दोबारा एज वेरिफिकेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ट्रायल

इससे पहले ले सकते हैं फ्री ट्रायल

आप चाहें तो 50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर का फायदा लेने से पहले 30 दिनों के लिए मिलने वाला अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। कंपनी हर अकाउंट पर केवल एक बार 30 दिनों के लिए फ्री ट्रायल यूजर्स को ऑफर करती है। प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स को अमेजन की ओर से फ्री और फास्ट डिलिवरी का फायदा मिलता है। इसके अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ ऑफर्स और डील्स केवल प्राइम मेंबर्स के लिए आती हैं।

प्राइम

वीडियो से लेकर म्यूजिक और बुक्स तक

अमेजन प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज, मूवीज और शोज देखने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा मेंबर्स अमेजन म्यूजिक सेवा के साथ ऐड-फ्री म्यूजिक भी सुन सकते हैं। वेबसाइट पर बताया गया है कि प्राइम मेंबर्स फ्री इन-गेम कंटेंट क्लेम कर सकते हैं और कुछ मोबाइल गेम्स में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। प्राइम वीडियो मेंबर्स को ढेरों ईबुक्स और कॉमिक्स का ऐक्सेस भी अमेजन किंडल के साथ मिल जाता है।