गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' की शूटिंग अगले साल हो सकती है शुरू
क्या है खबर?
हाल ही में आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर चर्चा में थे। हालांकि, अब वह ठीक हो रहे हैं।
इससे अलग वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से आमिर अभिनीत गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' के प्रोजेक्ट को लेकर संशय बना हुआ था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो सकती है। आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद इस प्रोजेक्ट को शुरू कर सकते हैं।
जानकारी
गुलशन के बेटे भूषण कुमार ने फिल्म को लेकर दी अहम जानकारी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के मालिक और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर अहम जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि आमिर अभी अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आमिर 'मोगुल' की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं।
2019 में आमिर ने खुद बताया था कि वह 'मोगुल' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट
मुख्य भूमिका निभाने के अलावा फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे आमिर
भूषण ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "एक अनुमान के तौर पर हम इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू कर पाएंगे। मैं अभी आपको एक निश्चित तारीख नहीं बता सकता हूं। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो जानी चाहिए।"
मालूम हो कि यह फिल्म टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन की बायोपिक होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा आमिर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे।
इस फिल्म को लिखने में भूषण ने सहयोग किया है।
सूचना
लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट में हुई एक साल की देरी
भूषण ने बताया कि यह फिल्म 2023 में या 2022 के अंत तक रिलीज हो सकती है।
फिल्म के लेखन को लेकर भूषण ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव है। खासतौर पर यह फिल्म मेरे पिता की बायोपिक होगी। फिल्म का लेखन कुछ समय पहले पूरा कर लिया गया है। इस समय हम फिल्म के प्रोजेक्ट को शुरू करने के विचार में थे।"
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट में एक साल की देरी हो गई है।
परिचय
फिल्मी कहानी से कम नहीं है गुलशन की जिंदगी
गुलशन के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में जूस बेचा करते थे। गुलशन जूस की दुकान पर पिता का सहयोग करते थे।
23 साल की उम्र में उन्होंने ऑडियो कैसेट बेचना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज शुरू की।
12 अगस्त, 1997 को मुंबई के अंधेरी में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं आमिर
आमिर 'मोगुल' के अलावा कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। आमिर अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं।
वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म को भी साइन कर सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।